भारत-श्रीलंका पहला वनडे शुरू, सिराज की घातक गेंदबाजी, पंत को नहीं मिला मौका

India International खेल-खिलाड़ी टेक-नेट

भारतीय टीम नियमित कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उतर रही है। टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद पहली बार रोहित-कोहली की जोड़ी मैदान पर दिखी। श्रीलंका के ओपनर्स पाथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो क्रीज पर हैं। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। निसांका ने चौथी गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला। हालांकि, सिराज को स्विंग मिल रही है और पहली दो गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज को चकमा दिया। एक ओवर की समाप्ती के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के चार रन है। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका के लिए शिराज डेब्यू करेंगे। भारतीय टीम ने प्लइंग-11 में ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, जबकि इस मैच के लिए शिवम दुबे को भी अंतिम एकादश में मौका मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *