सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूछा- भाजपा सरकार बताए कि उनके 10 सालों के राज में लाखों नागरिक देश की नागरिकता छोड़ कर क्यों चले गये..

India Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश में नागरिकता कानून लागू किए जाने का नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद यहां पूरे देश भर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। वही, सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर पांच कंसा है।After the notification of implementation of Citizenship Act in the country was issued before the Lok Sabha elections 2024, security arrangements have been tightened across the country. At the same time, Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav has criticized BJP on social media.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा है कि जब देश के नागरिक रोज़ी-रोटी के लिए बाहर जाने पर मजबूर हैं तो दूसरों के लिए ‘नागरिकता क़ानून’ लाने से क्या होगा? जनता अब भटकावे की राजनीति का भाजपाई खेल समझ चुकी है। भाजपा सरकार ये बताए कि उनके 10 सालों के राज में लाखों नागरिक देश की नागरिकता छोड़ कर क्यों चले गये। चाहे कुछ हो जाए कल ‘इलेक्टोरल बांड’ का हिसाब तो देना ही पड़ेगा और फिर ‘केयर फ़ंड’ का भी।Samajwadi Party’s National President Akhilesh Yadav has written on social media site The public has now understood the BJP’s game of politics of distraction. The BJP government should explain why lakhs of citizens gave up their citizenship of the country during their 10 years of rule. Whatever happens, tomorrow we will have to give account of ‘Electoral Bond’ and then also of ‘Care Fund’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *