समुद्र में डूबी भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका के पीएम मोदी ने किए दर्शन, बताया-आलौकिक अनुभव

India International खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

लव इंडिया,द्वारका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह करीब पौने आठ बजे बेट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन किए। प्रधानमंत्री काफी देर तक मंदिर परिसर में रहे। Prime Minister Narendra Modi is on a two-day visit to Gujarat. Under the program, Prime Minister Modi performed worship and darshan at Bet Dwarka temple at around quarter to eight on Sunday morning. The Prime Minister stayed in the temple premises for a long time.

ऐसा माना जाता है कि द्वारका का बेट मंदिर ही भगवान श्रीकृष्ण का घर था और यहीं पर भगवान श्रीकृष्ण की अपने मित्र सुदामा से भेंट हुई थी। इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की प्रतिमाओं की पूजा होती है। It is believed that the Bet Temple of Dwarka was the home of Lord Krishna and it was here that Lord Krishna met his friend Sudama. The idols of Lord Krishna and Sudama are worshiped in this temple.

ऐसी मान्यता है कि द्वारका यात्रा का पूरा फल तभी मिलता है, जब श्रद्धालु बेट द्वारका मंदिर जाते हैं पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने बेट द्वारका मंदिर में भी दर्शन पूजन किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में बने सुदर्शन सेतु पहुंच गए हैं।It is believed that the full benefits of Dwarka Yatra are achieved only when devotees visit Bet Dwarka Temple. PM Modi offered prayers at Dwarkadhish Temple. Before this, the Prime Minister also paid obeisance at Bet Dwarka temple. Prime Minister Narendra Modi has reached Sudarshan Setu built in Dwarka.

यह देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है, जो कि 2.32 किलोमीटर लंबा है। यह पुल ओखा को बेट द्वारका मंदिर से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री ने इस पुल को जनता को समर्पित किया।ङThis is the longest cable bridge in the country, which is 2.32 kilometers long. This bridge will connect Okha with Bet Dwarka temple. Prime Minister dedicated this bridge to the public

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *