पीएम मोदी ने की परीक्षा पे चर्चा: छात्रों, अध्यापकों और अभिवावकों संग किया संवाद

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा आज देशभर के छात्र व अध्यापक और अभिवावकों से सीधी बातचीत की। इस दौरान पीएम ने परीक्षा के तनाव, परीक्षा की तैयारी में दबाव, करियर के चुनाव, मोबाइल के सकारात्मक इस्तेमाल, आत्मविश्वास बनाए रखने, आदि जैसे विषयों से सम्बन्धित छात्रों के प्रश्नों जवाब दिए। वर्ष 2018 से शुरू हुए और हर साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले आयोजित किए जाने वाले लाइव परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का इस साल 7वां संस्करण आयोजित किया गया। जिसका आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डपम में किया गया था।

PM Modi interacted with students, teachers and parents in the seventh edition of Pariksha Pe Charcha

Prime Minister Narendra Modi today interacted directly with students, teachers and parents across the country in his popular program Pariksha Pe Charcha. During this, the PM answered the questions of the students related to the topics like exam stress, pressure in exam preparation, career choice, positive use of mobile, maintaining self-confidence, etc. This year marks the 7th edition of the Live Pariksha Pe Charcha program which started in the year 2018 and is organized every year before the board exams. Which was organized at Bharat Mandapam located at Pragati Maidan, New Delhi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *