TMU में पांचवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या: बीटेक की छात्रा ने लिखा- सॉरी मम्मी- पापा, मैं मरना नहीं चाहती थी…

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बीटेक की छात्रा ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की मौत के बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं छात्रों की सहेलियों के मुताबिक उसने सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें छात्रा ने लिखा कि सॉरी मम्मी पापा, मैं मरना नहीं चाहती थी..। Love India, Moradabad. A B.Tech student at Tirthankar Mahavir University committed suicide by jumping from the fifth floor. There was a stir in the university after the death of the student. On receiving information about the incident, the police reached the spot, took possession of the body and sent it for post-mortem. According to the students’ friends, she has also written a suicide note. In which the student wrote that sorry mom and dad, I did not want to die.

बिहार के मधुबनी जनपद निवासी बीस वर्षीय करूणा विश्वकर्मा बीटेक मैकेनिकल में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। करूण कॉलेज परिसर में बने ओल्ड गर्ल्स हॉस्टल में ही रहती थी। शुक्रवार को छात्रा हॉस्टल से पेपर देने के लिए कॉलेज पहुंची। फिर लगभग साढ़े ग्यारह बजे पेपर खत्म होने के बाद करूणा हॉस्टल के कमरे में अपनी सहेली के साथ थी। करूणा की सहेली के मुताबिक वह दोनों एक गिफ्ट खोल ही रही थी। तभी अचानक करूणा वहां से चली गयी और फिर यूनिवर्सिटी की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्रा के छलांग लगाने के बाद कैम्पस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में करूणा को गंभीर हालत में टीएमयू कैम्पस में ही बने अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर छात्रा को आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

Twenty-year-old Karuna Vishwakarma, resident of Madhubani district of Bihar, was a first year student of B.Tech Mechanical. Karun used to live in the Old Girls Hostel located in the college campus. On Friday, the student reached the college from the hostel to give her paper. Then at around 11:30, after the paper was over, Karuna was with her friend in the hostel room. According to Karuna’s friend, both of them were opening a gift. Then suddenly Karuna left from there and then jumped from the fifth floor of the university. There was a stir in the campus after the student jumped. Karuna was immediately admitted in critical condition to the hospital built on the TMU campus. When her condition became critical, the student was admitted to the ICU where she died.

घटना के बाद का सबसे पहला वीडियो

सहेली को किया था फोन

वहीं छात्रा ने यूनिवर्सिटी की पांचवी मंजिल से छलांग लगाने से पहले अपनी एक सहेली को फोन किया था और कहा था कि तुम्हारे कमरे में एक बॉक्स रखा है, उसे खोलकर जरूर देख लेना। इसके बाद जब उसकी सहेली बॉक्स खोलकर देखा तो उसमें एक नोट रखा मिला। जिसमें उसने लिखा कि सॉरी मम्मी पापा, मैं मरना नहीं चाहती थी..।

Before jumping from the fifth floor of the university, the student had called one of her friends and said that there is a box kept in your room, please open it and see it. After this, when her friend opened the box, she found a note inside it. In which she wrote that sorry mom and dad, I did not want to die.

वायरल वीडियो में क्या बोले टीएमयू के मीडिया प्रभारी

साथ ही छात्रा ने उस नोट में यह भी लिखा है कि आखिर उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस घटना के बारे में छात्रा की सहपाठियों से पूछताछ कर रही है। हादसा कैसे हुआ, इसके पीछे क्या वजह है, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है।

The student has also written in that note why she has taken this suicidal step. On receiving information about the incident, the police reached the spot, took possession of the body and sent it for post-mortem. The police is interrogating the girl’s classmates about the incident. Police are busy finding out how the accident happened and what was the reason behind it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *