आर्मी मैन समेत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पकड़े गए सात सॉल्वर

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

बरेली। जिले में 31 केंद्रो पर हो रही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कलयाण पर्यवेक्षक पद के लिए परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही थी। जिसमें एसटीएफ की टीम ने छापे मार कर आर्मी मैन समेत सात सॉल्वरों को पकड़ा है।

Bareilly. The examination for the post of Gram Panchayat Officer, Village Development Officer and Social Welfare Supervisor of Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) was being conducted at 31 centers in the district. In which the STF team raided and caught seven solvers including the army man.

परीक्षा के पहले ही दिन सॉल्वर गैंग परीक्षा में सेंधमारी के प्रयास में लगा था, जिसको नाकाम कर दिया। इन सातों युवकों को हाफिजगंज और रिठौरा के परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया है। यह सातों युवक दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे। सोमवार से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयेग की परीक्षा शुरू हो गई है। जिसमें एसटीएम को जानकारी मिलने पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए सातों को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसटीएफ के डीएसपी अब्दुल कादिर के साथ बरेली यूनिट के लोग थानों की पुलिस से समन्वय करके खुलासे की तैयारी में हैं।

On the very first day of the examination, the solver gang was engaged in an attempt to burglarize the examination, which was foiled. These seven youths have been caught from the examination centers of Hafizganj and Rithora. These seven youths were taking the exam in place of other candidates. The examination of Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission has started from Monday. In which, on getting information from STM, he took prompt action and caught the seven red handed. Along with STF DSP Abdul Qadir, the people of Bareilly unit are preparing for the disclosure by coordinating with the police of the police stations.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *