मरीज को देखते ईएमओ डॉ. चेतन्या गश खाकर गिरी

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण

लव इंडिया, अलीगढ़। ठाकुर मलखान सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात ईएमओ डॉक्टर चेतन्या अशोक हर रोज की तरह इमरजेंसी पर शुक्रवार की सुबह ड्यूटी कर रही थी अधिक गर्मी पड़ने के कारण ड्यूटी करते समय अचानक गश खाकर गिर गई जिन्हें देखकर स्टाफ के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में डॉक्टर रूम में ले जाकर उपचार शुरू कर दिया।

सूचना सीएमएस को दे दी गई। जानकारी मिलते ही आनन-फानन में फार्मेसिस्ट प्रमिला सिंह मौके पर पहुंची और ईएमओ का चेकअप कराते हुए उपचार कराया। फार्मेसिस्ट प्रमिला सिंह का कहना है कि अधिक गर्मी पड़ रही है कूलर फेल हो रहे हैं लेकिन इमरजेंसी पर एसी नहीं लगा हुआ है अगर एसी सी लगा हुआ होता तो कुछ राहत मिलती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *