TMU: जटिल हाइट्स हर्निया की दूरबीन विधि से सफल सर्जरी

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के गेस्ट्रो सर्जन की टीम ने दूरबीन विधि के जरिए हाइट्स हर्निया की सफल सर्जरी की गई। मेडिकल साइंस में यह दुर्लभ ऑपरेशन माना जाता है। शाहजहांपुर की तहसील तिलहर के ग्राम भुंडा हरबंशपुर निवासी 35 बरस के पेशेंट सत्येन्द्र सिंह को एक साल से खाना-पीना नहीं पच रहा था। कुछ भी खाते- पीते ही तुरंत उल्टी हो जाती थी। उन्होंने बहुतेरे डॉक्टरों से परामर्श किया और इलाज करवाया, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला।

The team of gastro surgeons of Teerthanker Mahaveer Hospital and Research Center successfully performed hiatus hernia surgery through binocular method. This is considered a rare operation in medical science. Satyendra Singh, a 35-year-old patient, a resident of village Bhunda Harbanshpur, Tehsil Tilhar of Shahjahanpur, was not able to eat or drink for a year. She used to vomit immediately after eating or drinking anything. He consulted many doctors and got treatment done, but to no avail.

अंत में थक हार कर युवक परिजनों के संग तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के शल्य चिकित्सा विभाग में पहुंचा। युवक की समस्याओं को समझते हुए प्रो. सीके जखमोला ने भर्ती करके जांचें कराई और बताया कि मरीज सत्येन्द्र सिंह को हाइट्स हर्निया की शिकायत है। यह हर्निया काफी ज्यादा असामान्य था, इसमें अमाशय का काफी हिस्सा दाहिनी तरफ की छाती में चला गया था।

इस वजह से मरीज जो कुछ भी खा-पी रहा था, वह आंतोें तक नहीं पहुंच रहा था। इस वजह से मरीज का वजन लगभग 16 किग्रा कम हो गया था। यदि समय रहते इलाज नहीं होता तो मरीज की जान भी जा सकती थी।तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ गेस्ट्रो सर्जन प्रो. सीके जखमोला ने युवक के परिजनों को आपरेशन की सलाह दी। प्रो. जखमोला और उनकी टीम ने दूरबीन विधि के जरिए इस असामान्य और जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया।

लगभग दो घंटे तक चले इस ऑपरेशन में प्रो. जखमोला के साथ गैस्ट्रोसर्जन डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. विभोर अग्रवाल, डॉ. चिराग रलहन आदि शामिल रहे। इस मौके पर सर्जरी विभाग के एचओडी प्रो. एनके सिंह, डॉ. आरके कौल के संग-संग पोस्ट ग्रेजुएट के स्टुडेंट्स भी मौजूद रहे। ऑपरेशन के अगले ही दिन मरीज ने खाना-पीना शुरू कर दिया है।

इस सफल दुर्लभ ऑपरेशन पर सर्जरी विभाग के एचओडी प्रो. एनके सिंह ने प्रो. जखमोला और उनकी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, प्रो. जखमोला के लंबे अनुभव के चलते टीएमयू इस प्रकार के असामान्य और जटिल संभव हो रहे हैं। इससे मुरादबाद मंडल के संग-संग प्रदेश के लोगों को अच्छी और सस्ती सुविधा के साथ बीमारियों से निजात मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *