खुलासा : पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक ने कराई थी स्पोर्ट्स कारोबारी कुशांक गुप्ता की हत्या

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट

लव इंडिया, मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस इलाके में 13 जनवरी 2022 को स्पोर्ट्स कारोबारी कुशांक गुप्ता की हत्या का खुलासा किया है। मुरादाबाद पुलिस ने जांच के दौरान सामने आए खुशवंत सिंह नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड का खुलासा किया है।

पुलिस का कहना है कि यह हत्या भाजपा नेता व मूंढापांडे ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक ने सुपारी देकर कराई थी, ललित कौशिक का स्पोर्ट्स कारोबारी से एक दुकान खाली कराने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद से ही उनमें नाराजगी चल रही थी। ललित कौशिक फिलहाल अपहरण के मामले में जेल में बंद है।

The murder of sports businessman Kushank Gupta has been revealed on January 13, 2022 in Thana Civil Lines area of Moradabad, Moradabad police has revealed this murder case after the arrest of a person named Khushwant Singh who came forward during investigation, say police It is said that this murder was done by BJP leader and former block head of Munda Pandey block, Lalit Kaushik by giving supari, Lalit Kaushik had a dispute with the sports businessman to vacate a shop, after which resentment was going on in Lalit Kaushik. Jailed for kidnapping.

13-01-2022 को वादी श्री अशोक कुमार गुप्ता पुत्र श्री स्वः ओमप्रकाश गुप्ता निवासी रामगंगा विहार थाना सिविल लाइन्स ने अभियुक्तगण द्वारा वादी के पुत्र कुशांक कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या करने के संबंध मे थाना सिविल लाइन्स पर तहरीर दी, तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन्स पर मु0अ0सं0-36/2022 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया। उपरोक्त मुकदमे के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के पर्यवेक्षण व नेतृत्व थाना सिविल लाइन्स पर पुलिस टीम गठित की गई। मुकदमा उपरोक्त मे विवेचना के दौरान बयान वादी व गबाह से अभियुक्त ललित कौशिक पुत्र जगत नारायण शर्मा निवासी दीन दयाल नगर थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद व खुशवंत उर्फ भीम पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम हुमाँयूपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद हाल निवासी हरथला थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद का नाम हत्या कराने मे प्रकाश मे आया है । उक्त के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के कुशल पर्यवेक्षण व नेतृत्व मे आज दिनांक 27.03.2023 को थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा कुशांक हत्याकांड का सफल अनावरण कर अभियुक्त खुशवंत सिंह उर्फ भीम पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम हुमायूपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद हाल निवासी हरथला थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद को सोनकपुर पुल के नीचे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया तथा प्रकाश मे आया दूसरा अभियुक्त ललित कौशिक थाना मूंढापाडें पर पंजीकृत मु0अ0सं0-87/2023 धारा 342, 364, 506, 323 भादवि मे जेल मे निरुद्ध है । जिस संबंध मे न्यायालय से आदेश कराकर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1-अभियुक्त खुशवंत सिंह उर्फ भीम पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम हुमायूपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद हाल निवासी हरथला थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद ।

2-सह अभियुक्त ललित कौशिक पुत्र जगत नारायण शर्मा निवासी दीन दयाल नगर थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद ।

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्त खुशवंत उपरोक्त ने पूछताछ मे बताया कि उसके और ललित कौशिक के बीच बहुत अच्छे सम्बन्ध है उनका भांजा मेरे साथ पढ़ता था इसलिए और घनिष्ठता हो गयी है मै ठेकेदारी करता हूँ तो ललित कौशिक उसने मेरी मदद करता है वर्ष 2020 में सिद्धबली स्पोर्ट्स वाले कुशांक गुप्ता ने ललित कौशिक के मिलने वाले भूरे नाई की दुकान खाली करने के लिए विवाद किया था ललित कौशिक की बात नही मानी थी तो ललित कौशिक अपने साथियों के साथ उसकी दुकान पर गया था और उसका झगड़ा हो गया था उसने ललित कौशिक व उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया था और ललित कौशिक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए रोजाना अखबार मे निकलवाता था तथा फेसबुक, ट्विटर पर पोस्ट डालता था । उसने ललित कौशिक को बहुत बदनाम व परेशान कर दिया था इसलिए ललित कौशिक ने उसका इंतजाम करने का मन बना लिया था । हम लोग मौके की तलाश मे थे तो नवंबर 2022 मे कुशांक गुप्ता का बिजनौर के हिमांशु गोयल व प्रियांशु गोयल से अपना पोर्शन खाली कराने को लेकर विवाद हो गया था तो ललित कौशिक ने सही मौका देखकर एक शूटर बुलवाकर 12-01-2022 को योजना के तहत हत्या करवाई थी योजना के हिसाब से मै मोटरसाइकिल लेकर सिद्धबली स्पोर्ट्स से थोड़ा आगे खड़ा हुआ था हत्यारा जैसे ही गोली मारकर मेरे पास आया तो मै उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर गलियों के रास्ते से सीसीटीवी फुटेज से बचता बचाता हुआ ले गया था और उसको हरथला से आगे उसको उसकी मोटरसाइकिल देकर उतरकर अपने घर चला आया था । गोली मारने वाले व्यक्ति की जानकारी ललित कौशिक को है उसने ही शूटर को बुलाया था ।

आपराधिक इतिहास –

गिरफ्तार अभियुक्त खुशवंत उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-1-मु0अ0सं0- 413/2016 धारा 394 आईपीसी थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद । 2-मु0अ0सं0- 36/2022 धारा 302 आईपीसी थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद । अभियुक्त खुशवंत 2012 मे थाना ज्वाला नगर जिला हरिद्वार उत्तराखंड से वाहन चोरी के मामले मे जेल गया है। इस संबंध मे अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

वांछित अभियुक्त ललित कौशिक उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

1-मु0अ0सं0-160/2021 धारा 323, 341, 395, 427, 504, 506 भादवि थाना मूंढापांडे जनपद मुरादाबाद ।

2-मु0अ0सं0-413/2016 धारा 394 भादवि सिविल लाइन्स मुरादाबाद ।

3-मु0अ0सं0-1384/2020 धारा 452, 323, 504, 506 भादवि सिविल लाइन्स मुरादाबाद

4-305/2022 धारा 147, 148, 149, 452, 504, 506, 447 भादवि थाना मूंढापांडे जनपद मुरादाबाद

5-159/2021 धारा 147, 323, 352, 120 बी थाना मूंढापांडे जनपद मुरादाबाद ।6-87/2023 धारा 342, 364, 506, 323 भादवि थाना मूंढापांडे जनपद मुरादाबाद ।

वांछित अभियुक्त ललित कौशिक थाना मूंढापांडे पर पंजीकृत मु0अ0सं0-87/2023 धारा 342, 364, 506, 323 भादवि मे जेल मे निरुद्ध है । जिस संबंध मे न्यायालय से आदेश कराकर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी ।

बरामदगी

1. 01 अदद तमंचा 315 बोर2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह थाना सिविल लाइन्स, मुरादाबाद ।

2. व0उ0नि0 श्री बृजेन्द्र सिंह थाना सिविल लाइन्स, मुरादाबाद ।

3. उ0नि0 सौरभ त्यागी थाना सिविल लाइन्स, मुरादाबाद ।

4. हे0का0 गजेन्द्र सिहं थाना सिविल लाइन्स, मुरादाबाद ।

5. का0 राजीव कुमार थाना सिविल लाइन्स, मुरादाबाद ।

नोट – अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *