उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने लिया जायजा, बोले- कपूर कंपनी पुल के स्थान पर जल्द ही बनेगा नया पुल

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज दिनांक 18.01.2023 को आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक /उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद कपूर कम्पनी के नजदीक स्थित रेलवे पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया I इस रेलवे पुल को सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है। पुल को आम जन के आवागमन हेतु संचालन के लिए बीते पांच दिनों से मरम्मत कार्य किया जा रहा है I 07 खंभे तथा 08 स्पान वाले इस रेलवे पुल के दूसरे स्पान पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। आम जन की परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन भी चिंतित है I

इसी कारण आज उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल दिल्ली से मुरादाबाद तक रेलपथ का निरीक्षण करते हुए सतीश कुमार पाण्डेय ,प्रधान मुख्य अभियंता /उत्तर रेलवे के साथ मुरादाबाद पहुचें तथा कपूर कम्पनी मुरादाबाद स्थित रेलवे पुल का गहन निरीक्षण किया I इसके उपरांत महाप्रबंधक ने प्रधान मुख्य अभियंता /उत्तर रेलवे सतीश कुमार पाण्डेय के साथ मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय ,मुरादाबाद में मण्डल रेल प्रबंधक/ मुरादाबाद मण्डल अजय नंदन तथा मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मण्डल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की , जिसमें कपूर कम्पनी स्थित रेलवे पुल के मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के तथा नए पुल के निर्माण के लिए मण्डल स्तर पर शीघ्र कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए I

मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के मनन सभागार में एक पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया गया। मण्डल के अनेक प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकार बंधु इस प्रेस वार्ता में सम्मलित हुए I इस प्रेस वार्ता में महाप्रबंधक ने मण्डल तथा उत्तर रेलवे में चल रहे विकास कार्यों के बारे में उपस्थित पत्रकार बंधुओ को जानकारी दी तथा पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए I

महाप्रबंधक ने कपूर कम्पनी स्थित रेलवे पुल के विषय में पत्रकार बन्धुओं के प्रश्न पर उत्तर देते हुए बताया कि लगभग 10-15 दिन में इस पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण कर पैदल आवागमन हेतु खोल दिया जायेगा तथा इस पुल की जगह नए पुल के निर्माण हेतु शीघ्र कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी ताकि आम जन की परेशानी को शीघ्र हल किया जा सके I मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण महाप्रबंधक के निरीक्षण दौरे के दौरान तथा सभा में उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *