कोई दिक्कत नहीं, रेल कर्मी अपना कार्य हिंदी में करें

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की चतुर्थ बैठक का आयोजन किया गया I

इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी श्रीमती पुनीत सिंह ने मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन तथा अपर मण्डल रेल प्रबंधक ( परिचालन ) एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी राकेश सिंह का स्वागत किया I इसके उपरांत अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समिति मुरादाबाद की इस वर्ष की चतुर्थ बैठक में आप सभी का स्वागत है हमारी पिछली बैठक 20 सितंबर 2022 को हुई थी। मुझे आपको बताते हैं अत्यंत खुशी हो रही है कि इसी माह 12 दिसंबर को मुरादाबाद मण्डल पर महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण के दौरान शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन स्थित नवीनीकृत पंडित राम प्रसाद बिस्मिल हिंदी पुस्तकालय के उद्घाटन के अवसर पर पुस्तकालय के रखरखाव से प्रसन्न होकर महाप्रबंधक द्वारा हिंदी पुस्तकाध्यक्ष को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मण्डल कार्यालय पर राजभाषा प्रयोग-प्रसार की स्थिति काफी अच्छी है तथा सभी अधिकारी और कर्मचारी हिंदी में कार्य करने में सक्षम हैं। मैं चाहूंगा कि सभी अधिकारी अपना कार्य हिंदी में करें और अपने अधीनस्थों को भी हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित करें। राजभाषा नियम 1976 के नियम छह के अनुसार अपेक्षित है कि धारा 3(3) के कागजात पर हस्ताक्षर करने वाला यह सुनिश्चित करें कि उक्त कागजात हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी में ही जारी किए जाएं। सभी अधिकारी हिंदी जानते हैं और आशुलिपिक हिंदी आशुलिपि जानते हैं अत: आप सभी हिन्दी में टिप्पणी लिखें तथा डिक्टेशन भी हिन्दी में दें। मण्डल पर हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा विभाग द्वारा समय-समय पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें रेल कर्मियों को राजभाषा संबंधी नियमों की जानकारी और प्रोत्साहन पुरस्कारों की जानकारी देने के साथ ही राजभाषा प्रयोग-प्रसार में आने वाली समस्याओं के निदान का प्रयास किया जाता है।

इसी माह 13 दिसंबर को देहरादून रेलवे स्टेशन स्थित पंडित इलाचंद्र जोशी अंशकालिक हिंदी पुस्तकालय एवं वाचनालय में पंडित इलाचंद्र जोशी जी, जो हिंदी के प्रथम मनोवैज्ञानिक उपन्यासकार है उनकी जयंती मनाई गई, उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की गई और उनके साहित्य का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें कर्मचारियों ने रुचि पूर्वक भाग लिया। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री राकेश सिंह ने कहा कि अब मैं मण्डल रेल प्रबंधक महोदय से अनुरोध करता हूं कि वे मुरादाबाद मण्डल की अर्धवार्षिक पत्रिका अभिव्यक्ति का विमोचन करने तथा हमें सभा को संबोधित करने का कष्ट करें । तदोपरांत मण्डल रेल प्रबंधक श्री अजय नंदन ने अर्धवार्षिक पत्रिका “अभिव्यक्ति” का विमोचन किया I

मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि आज मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की चतुर्थ बैठक में सभी शाखा अधिकारीगण राजभाषा के प्रयोग की स्थिति की समीक्षा करने और उसके प्रयोग व प्रसार में आने वाली समस्याओं को दूर करने के उपायों पर विचार करके इन उपायों को लागू करने और कार्यक्रम बनाने के लिए उपस्थित हुए हैं। यह बैठक 3 महीने के अंतराल से होती हैं। यद्यपि रेलवे बोर्ड और मुख्यालय द्वारा विभिन्न मदों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं परंतु मेरे विचार से कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं जिसके लिए लक्ष्य निर्धारण संभव नहीं है जैसे कि हमारा आपस में तथा आगंतुकों के साथ वार्तालाप तथा हमारा राजभाषा के प्रति समर्पण आदि। हमें हर एक क्षेत्र में अपने आप को श्रेष्ठ साबित करने के लिए प्रयास करने हैं और राजभाषा प्रयोग को अपनी जीवनशैली में ढालकर नित नई उपलब्धियां हासिल करनी हैं अर्थात् हम राजभाषा के प्रति अपने दायित्व का समर्पित भाव से इस प्रकार निर्वहन करें कि प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी हिंदी प्रयोग करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस करें।

कहा कि हम इस दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं अपने मण्डल की उपलब्धियों और कार्यकलापों से रेल परिवार को बेहतर ढंग से परिचित कराने के लिए राजभाषा पत्रिका अभिव्यक्ति ई पत्रिका के रूप में आपके सम्मुख प्रस्तुत की जा रही है। इसके लिए मैं मण्डल राजभाषा अधिकारी के साथ-साथ आप सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा। हमारे मण्डल पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी हिंदी जानते हैं और राजभाषा प्रयोग के लिए और राजभाषा प्रयोग के लिए कटिबद्ध हैं इसका सबूत मण्डल को हाल में मुख्यालय स्तर पर सम्मान मिल चुके हैं। मुझे विश्वास है कि हम आगामी नव-वर्ष में इस प्रकार के कार्य करके राजभाषा प्रगति को और अधिक गति देने के साथ-साथ रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित करने में कामयाब होंगे।

इस अवसर पर सभा में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (समन्वय ) श्री निर्भय नारायण सिंह , वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/ श्रीमती गुरजीत कौर , वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक /कोचिंग/ श्री सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियंता /सामान्य/ श्री सचिन गोयल ,वरिष्ठ मण्डल यांत्रिकी अभियंता / ओ एंड एफ /श्री रोबिन बंसल , वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक/ श्री अमित शर्मा , वरिष्ठ मण्डल अभियंता /समन्वय /श्री परितोष गौतम , मण्डल परिचालन प्रबंधक /श्री रेहान रिजवी , मण्डल परिचालन प्रबंधक /श्री प्रशांत तथा मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे I बैठक के अंत में राजभाषा अधिकारी श्री पुनीत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *