UP Board Exam:सख्ती या फिर हिंदी विषय से दूरी, दस हजार ने परीक्षा छोड़ी, पकड़ा गया एक मुन्नाभाई

Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन अलीगढ़ में 10289 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। गभाना के वीरपुरा स्थित श्री कल्याण इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह की पाली में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। यहां टप्पल के उदयपुर स्थित भरत पब्लिक स्कूल से पंजीकृत दसवीं के छात्र निहाल सिंह निवासी कोका, हाथरस के स्थान पर उदयपुर गांव का अर्जुन चौधरी परीक्षा देते पकड़ा गया।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई हैं। नकल के लिए बदनाम रहे अलीगढ़ जिले में पहले दिन दस हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। खास बात यह है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा थी। अब इसे सख्ती का असर कहा जाए या फिर विद्यार्थियों की हिंदी विषय के प्रति बढ़ती दूरी।

वहीं, परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की गई।जिलाधिकारी ने पहली पाली के परीक्षा इंतजाम नौरंगीलाल इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम में पहुंचकर देखे और जानकारियां जुटाईं। शाम की पाली के बाद कंट्रोल रूम में रिपोर्ट देरी से पहुंचने की समस्या आई। इसको लेकर स्टाफ परेशान नजर आया। कुल मिलाकर पहले दिन की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *