उगाही करने वाले रामपुर के चार पत्रकार बरेली में गिरफ्तार

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट

लव इंडिया,बरेलीथाना अलीगंज,बरेली पुलिस द्वारा थाना अलीगंज, बरेली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/2023 धारा 386/507 आईपीसी बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुए 04 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से तेज न्यूज के चार फर्जी पहचान पत्र मय फोटो , चार स्मार्ट मोबाइल फोन एवं दो स्पेलण्डर मोटर साईकिल बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ,जनपद बरेली के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी आंवला ,बरेली के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज, बरेली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/2023 धारा 386/507 आईपीसी बनाम अज्ञात में दौराने विवेचना मुकेश मौर्य पुत्र तोताराम नि0 ग्राम अनवा थाना शाहबाद जिला रामपुर, चेतेन्द्र कुमार पुत्र मलखान मौर्य नि0 ग्राम अनवा थाना शाहबाद जिला रामपुर,विवेक कुमार पुत्र मानवेन्द्र नि0 अनवा थाना शाहबाद जिला रामपुर,विवेक मौर्य पुत्र त्रिलोकी मौर्य नि0 ग्राम अनवा थाना शाहबाद जिला रामपुर आकांशा पुत्री लालाराम नि0 ग्राम पहुँचा बुजुर्ग थाना मीरगंज बरेली, विक्रान्त चौधरी पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 दिल्ली के नाम प्रकाश मे आये।

इनमे से मुकेश मौर्य पुत्र तोताराम नि0 ग्राम अनवा थाना शाहबाद जिला रामपुर, चेतेन्द्र कुमार पुत्र मलखान मौर्य नि0 ग्राम अनवा थाना शाहबाद जिला रामपुर, विवेक कुमार पुत्र मानवेन्द्र नि0 अनवा थाना शाहबाद जिला रामपुर, विवेक मौर्य पुत्र त्रिलोकी मौर्य नि0 ग्राम अनवा थाना शाहबाद जिला रामपुर को दिनांक 04.05.2023 को मुखबिर की सूचना पर बन्द बडे पैट्रोल पम्प आँवला रोड के गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एक-एक तेज इण्डिया लाईव न्यूज चैनल का कूटरचित पहचान पत्र व चार मोबाईल फोन व दो मो0सा0 स्पेलण्डर पल्स बरामद हुई ।

अभियुक्तगण द्वारा दौराने पूछताछ स्वीकर किया गया कि हम लोगो ने फर्जी तरीके से कूटरचित पहचान पत्र बनवा रखे है तथा इनको साथ लेकर हम लोग फर्जी पत्रकार बनकर अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर व अस्पतालो मे जाकर उनके सेन्टर व अस्पताल के बारे मे गलत न्यूज चलाकर बदनामी का डर पैदाकर डरा धमकाकर रुपये वसूलते है । दिनांक 15.05.2023 को हमने कस्बा अलीगंज मे एक सेन्टर पर जाकर स्टाफ को डरा धमका कर 2000/ रुपये नगद लिये थे तथा इस सेन्टर के मालिक से हमने दिनांक 27.04.2023 को 10000/- upi के माध्यम से लिये थे

अभियुक्त के द्वारा धारा 120बी/420/467/468/471 आईपीसी का अपराध किये जाने पर मुकदमा उपरोक्त मे उपरोक्त धाराओ की वृद्धि की गई । अभियुक्तगण को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभि0गणः-

  1. मुकेश मौर्य पुत्र तोताराम नि0 ग्राम अनवा थाना शाहबाद जिला रामपुर उम्र करीब 25 वर्ष
  2. चेतेन्द्र कुमार पुत्र मलखान मौर्य नि0 ग्राम अनवा थाना शाहबाद जिला रामपुर उम्र करीब 28 वर्ष
  3. विवेक कुमार पुत्र मानवेन्द्र नि0 अनवा थाना शाहबाद जिला रामपुर उम्र करीब 21 वर्ष
  4. विवेक मौर्य पुत्र त्रिलोकी मौर्य नि0 ग्राम अनवा थाना शाहबाद जिला रामपुर उम्र करीब 20 वर्ष
    बरामदगी का विवरणः-
  5. तेज न्यूज के चार फर्जी पहचान पत्र मय फोटो के
  6. चार स्मार्ट मोबाइल फोन
    3.दो स्पेलण्डर मोटर साईकिल
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
    1.उ0नि0 श्री सूरजपाल सिंह थाना अलीगंज,बरेली।
    2.का0 2174 आकाश कुमार थाना अलीगंज,बरेली।
    3.का0 2316 मोनू कुमार थाना अलीगंज,बरेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *