सरायतरीन में चिन्हित प्राचीन कूप की तलाश के लिए हिंदू समुदाय के लोगों ने स्वंय ही खुदाई शुरू की

लव इंडिया, सम्भल। नगर पालिका परिषद सम्भल द्घारा सरायतरीन में चिन्हित स्थल पर हिंदू समुदाय के लोगों ने स्वंय ही प्राचीन कूप की तलाश के लिए खुदाई शुरू कर दी। इसकी भनक मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगी तो वह भडक गये। उन्होंने मौके पर जाकर देखा और इसके बाद पुलिस चौकी पहुंचकर कुंए की खुदाई किये जाने का विरोध कर दिया। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुदाई का कार्य रूकवा दिया।

सरायतरीन के मौहल्ला पैठ इतवार घास मण्डी में होलिका दहन स्थल है। हिन्दू समुदाय के लोगों का कहना है कि ‌होलिका दहन स्थल पर प्राचीन लक्ष्मी नारायण कूप है। जिसे सपा सरकार में मुस्लिम समुदाय द्घारा पाटकर बंद कर दिया गया। इस कूप के उदय के लिए वह काफी समय से प्रयास कर रहे है और नगर पालिका परिषद सम्भल द्घारा इस प्राचीन कूप को सौन्दर्य करण के लिए चिन्हित कर लिया। कूप की खुदाई के लिए सोमवार का दिन निर्धारित किया गया।

जब इसका पता एक छुटमुये नेता को चला तो उसे अपनी राजनीति चमकाने का मौका मिल गया और वह मौके पर पहुंच गया। बताया गया है कि उसने भूमि पर भगवा झंडू लगाकर कूप की खुदाई के लिए लोगों को इतना उत्साहित कर दिया कि उन्होंने खुद ही मजदूर बुलाकर कुंआ खुदवाना शुरू कर दिया। इसकी भनक लगते ही मुस्लिम समुदाय के लोग पुलिस चौकी पहुंच गये और खुदाई के कार्य पर विरोध जताना शुरू कर दिया।

एसआई मुकेश कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर वहां के लोगों से कुंए की खुदाई के सम्बंध में पूछताछ की तो उन्होंने अभ‌िलेख दिखाए तो पुलिस ने प्रशासन अथवा नगर पालिका के अध‌िकारी की मौजूदगी में कुंए की खुइाई करने की बात कहकर कार्य रूकवा दिया। एहतियातन मौके पर पुलिस व पीएसी के जवानों की डयूटी लगा दी गई। उधर नगर पालिका के अध‌िशासी अध‌िकारी डा. मण‌ि भूषण तिवारी ने बताया कि आज साप्ताहिक अवकाश के कारण स्टाफ छुटटी पर कल यानि कि सोमवार को कुंए की खुदाई का कार्य कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!