animal and bird news: लापता एलेक्जेंडर प्रजाति का ‘तोता’ वापस लाने वाले को पांच हजार का ईनाम
उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। यह मां बेटे या फिर यूं कहें की मां बेटी के पालन पोषण की कहानी नहीं है बल्कि यह एक ऐसी मानवीय कहानी है जो एक साथ रहने पर लोगों के लिए प्रेरणादायक बन जाती है।
जी हां! हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उसे परिवार की जो अपने लापता तोते की तलाश में व्याकुल है और महानगर में जगह-जगह पंपलेट लग रहा है। लापता तोता को तलाश करने के लिए। इतना ही नहीं, इस पंपलेट में उन्होंने अपने तोते का फोटो भी लगाया है और तोते को खोज कर लाने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने का भी ऐलान किया है।
असल में सिविल लाइन थाना अंतर्गत दीनदयाल नगर निवासी विनीता पांडे ने एलेक्जेंडर प्रजाति के एक तोते को उसे वक्त से पालन शुरू किया था जब वह मंत्र 15- 20 दिन का था। उन्होंने बेटे की तरह इसकी देखभाल की और अब यह तोता पूरी तरह युवा हो चुका था अर्थात सात साल पालन पोषण करते हुए हो गए। मार्च 25 में यह तोता 8 साल का हो जाएगा
और सबसे खास बात यह थी कि यह तोता पूरी तरह से खुला रहता था लेकिन इसी महीने 17 दिसंबर को अचानक तोता गायब हो गया विनीत पांडे ने हर कक्ष में तोते को ढूंढा और जब नहीं मिला तो आसपास के घरों में भी तलाश किया लेकिन निराशा हाथ लगी। इतना ही नहीं, उन्होंने सुबह शाम अपने प्रिय तोता ‘हैरी’ की तलाश में रामगंगा किनारे के पेड़ों के आसपास की आवाज़ लगाई मगर कोई कामयाबी नहीं मिली।
ऐसे में विनीत पांडे के साथ-साथ उनकी बेटी विमानसा पांडे भी गुमसुम रहने लगी क्योंकि हैरी उनके लिए कोई पक्षी नहीं था बल्कि घर का एक ऐसा सदस्य हो गया था जिसके बिना खाना खा… ना… भी संभव नहीं था। फिलहाल विनीत पांडे ने तोते की तलाश में लापता तोता के क्षेत्र में पंपलेट लगवाएं हैं और उन्होंने तोते को वापस लाने वाले को 5 हजार रुपए देने का भी ऐलान किया है।