लव गुरु मटुकनाथ की तरह कश्मीर में तैनात रहे इस अफसर को मिल गई ‘ड्रीम गर्ल्स’
पाठकों को करीब डेढ दशक पहले के बिहारी प्रोफेसर एवं लव गुरु मटुकनाथ याद होंगे, जो अपने से 30 वर्ष छोटी जुली के साथ रहने लगे थे, उन्हीं लवगुरू ने अब फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा है कि 50- 60 साल के बीच की बुढिया चाहिए। इसी बीच एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पूर्व में कश्मीर में तैनात एक अफसर को 15 साल बाद अपनी ड्रीम गर्ल्स मिल गई है। वायरल रील में अफसर अपनी ड्रीम गर्ल के साथ डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह सच है या झूठ यह तो नहीं पता लेकिन वायरल रील में दिख रही नजदीकी अपनेपन की ओर इशारा कर रही है यानी कि दोनों एक दूसरे के होने को तैयार हैं। आप भी देखिए इस वायरल रील को…
…और लव गुरु मटूकनाथ इस पोस्ट को लेकर हैं चर्चा में
पाठकों को करीब डेढ दशक पहले के बिहारी प्रोफेसर एवं लव गुरु मटुकनाथ याद होंगे, उन्होंने तत्कालीन दौर में अपने से 30 वर्ष छोटी जुली के साथ रहने लगे थे, उन्हीं लवगुरू ने अब फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा है कि 50- 60 साल के बीच की बुढिया चाहिए। लव गुरू की एक बार फिर से फेसबुक पोस्ट से वे चर्चा में हैं और सबको हैरान कर रहे हैं। पोस्ट में मटूकनाथ ने लिखा है कि एक पढ़े लिखे समझदार 71 वर्षीय बूढ़े किसान को पढ़ी लिखी समझदार 50-60 के बीच की बुढ़िया चाहिए। बहुत पसंद आ जाने पर उम्र में ढील दी जाएगी। शर्त एक ही है कि वासना रहित प्यार के लेन- देन में सक्षम हो। प्यार, पुस्तक और यात्रा में दिलचस्पी हो, पर निंदा से दूर रहे। उन्होंने आगे लिखा है कि जब भी किसी की चर्चा करें तो उसके गुणों की करें। सादा और स्वादिष्ट भोजन बनाने में निपुण हो। पुरुषों से सहयोग लेने की कला में पटु हो। ध्यान में दिलचस्पी ही तो कहना क्या? हंसमुख हो, निरर्थक बातें न करती हो। धन-लोभी न हो। सज्जनों के प्रति प्रेम और दुर्जनों के प्रति क्रोध से भरी हो। बुढ़िया से इतने गुणों की अपेक्षा इसलिए कि है, क्योंकि ये गुण उसमें विद्यमान हैं।
मटूकनाथ का यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि मटुकनाथ ने पत्नी के लिए वैकेंसी निकाली है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में मटुकनाथ को लव गुरु की उपाधि दी गई थी। मटुकनाथ पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रोफेसर हुआ करते थे। उस वक्त वे अपने से 30 वर्ष छोटी उम्र की लड़की जूली के साथ रहने लगे थे। यहीं से मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी की चर्चा खुले तौर पर होने लगी थी।