यूपी: अब पीडीए की हर जाति के महापुरुषों को चर्चा में लाएगी सपा, दलित वोटों की एकजुटता के लिए उठाये ये कदम

UP: Now SP will bring the great men of every caste of PDA into discussion, took these steps for the unity of Dalit votes

सपा अब जाति के मुद्दे को उठाने के साथ-साथ उस जाति के महापुरुषों पर भी फोकस करेगी। आंबडेकर और संविधान का मुद्दा उसके पास पहले से है। सपा आने वाले समय में अपनी राजनीतिक स्टाईल बदलती हुई दिखेगी। पीडीए में शामिल जातियों के महापुरुषों पर फोकस करने के साथ वह आंबेडकर और संविधान के मुद्दे को बनाए रखना चाहेगी। पार्टी इस रणनीति पर जल्द ही अमलीजामा पहनाएगी।
समाजवादी पार्टी पीडीए में शामिल प्रत्येक जाति के महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर विधानसभावार कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसके लिए विशेष योजना तैयार की गई है। पार्टी ने सभी जिला व शहर कमेटियों को इस बारे में जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। इसी तरह से कश्यप और पासी समेत सभी जातियों के महापुरुषों के बारे में लिखित सामग्री एकत्र की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर गरीबों, वंचितों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों आदिवासियों और महिलाओं को अधिकार और सम्मान दिलाया। सपा देश की इकलौती पार्टी है, जिसके नाम में वही समाजवाद है, जो हमारे संविधान की प्रस्तावना में है। भाजपा सरकार का रवैया तानाशाही है। किसान अपनी मांगों को लेकर धरना और आमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन इस सरकार को किसानों की पीड़ा नहीं दिख रही है।