MahaKumbh: फॉर्च्यूनर- रेंज रोवर से लेकर डिफेंडर जैसी लग्जरी गाड़ियों से चलते हैं साधु-संत
महाकुंभ पर अयोध्या में होंगे 200 भव्य आयोजन, LED पर चलेगी रामायण, होंगे भंडारे
महाकुम्भ मेले के अवसर पर रामनगरी अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा जगह- जगह 200 कार्यक्रम की श्रृंखला को दिखाने की तैयारी है। इसी के साथ 25 एलईडी के माध्यम से रामायण और रामपथ, भक्ति पथ और धर्म पथ रंग बिरंगी रोशनी से और आकर्षक दिखेगा। प्राण प्रतिष्ठा की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन मिलेगा। इसी बीच रामनगरी का प्रांतीयकृत पादा संख्या मेला भी है। इसलिए और ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को लेकर तैयारी को मूर्त रूप दिया जा रहा है।
सीएम योगी अखाड़ा के संतों से मुलाकात भी करेंगे
सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की दोपहर लगभग पौने दो बजे महाकुंभ नगर पहुंच गए हैं। उनका हेलीकाप्टर अरैल में उतरा। अब वह मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अखाड़ा के संतों से मुलाकात भी करेंगे। फिर शाम को मीडिया सेंटर का उद्घाटन कर वहां प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। रात में अखाड़ा के संतों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे और फिर सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।आपको बता दें कि सीएम योगी दूसरे दिन भी महाकुंभ नगर में ही रहेंगे। वह दोनों दिन लगभग 23 घंटे तीर्थराज में रहेंगे। वर्ष 2019 के कुंभ के दौरान भी सीएम योगी ने लगातार दो दिनों तक संगम नगरी में बिताए थे।
महाकुंभ में दिखा वाहनों का संगम, फॉर्च्यूनर-रेंज रोवर से लेकर डिफेंडर जैसी लग्जरी गाड़ियों से चलते हैं साधु-संत
अखाड़ों और उनसे जुड़े संतो की जीवन शैली हमेशा से ही आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होती हैं। हमेशा वह रहस्यों से भरी होती हैं और उनके बारे में लोग अधिक से अधिक जानना चाहते हैं। संतों का अध्यात्म, वैभव, राजर्षि ठाठबाट, फक्कड़पन, दान, ज्ञान सबकुछ मोहता है और ऐसी ही एक मोहनी माया है करोड़ों के आधुनिक रथ यानी वाहन।दिव्य और भव्य महाकुंभ में साधु-संतो के वाहनों का भी संगम हो रहा है। करोड़ों के लग्जरी वाहनों की लंबी लाइन है। अखाड़ों में पहुंचे संतों की यह कार नजरें रोकती हैं और भव्यता का पैमाना भी बताती हैं। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में खड़ी चमचमाती रेंज रोवर कुछ देर के लिए चौंका देती हैं।