Bhartiya Kashyap Sena के Divisional Vice President को पीटा, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। भारतीय कश्यप सेना के मंडल उपाध्यक्ष को पुलिस ने बेवजह पीटा। इस पूरे मामले को लेकर भारतीय कश्यप सेना ने पुलिस अधीक्षक देहात के कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

सुनील कश्यप पुत्र वीरसिंह कश्यप निवासी गोविन्द नगर ब्लॉक-सी. लंकाबाग का स्थाई निवासी है। प्रार्थी सम्भ्रान्त व्यक्ति है और शांतिपूर्ण तरीके से डींगरपुर थाना मैनाठेर में अपनी दुकान चलाता है।

19.05.2025 को समय लगभग रात्रि 9:30 बजे साधारण कपड़ों में चौकी प्रभारी डींगरपुर अनिल कुमार व एस.आई. गौरव कुमार प्रार्थी की दुकान पर टाटा पंच फोर व्हीलर कार से आये और आते प्रार्थी को आवाज दी प्रार्थी ने उनको नमस्ते कहा और दुकान के अन्दर सादर सम्मान बैठा लिया और प्रार्थी से खाने-पीने की चीजे व दारू की मांग की तो प्रार्थी ने डर की वजह से बिलेंडर हाफ दारू मंगाई इसके बाद खा-पीकर दुकान में सामान की तोड़फोड़ व लड़ाई-झगड़ा प्रार्थी से करने लगे प्रार्थी ने जब अपना बचाव किया तो अपनी अधिकारों का गलत इस्तेमाल करते हुए प्रार्थी को दुकान के अन्दर लात घुसें व पटे से मारा और प्रार्थी को बेहोश कर दिया प्रार्थी की चीख पुकार की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गये और समय लगभग 11:00 बजे रात्रि उक्त दोनों लोगों ने अपने स्टाफ के पुलिस वालों को बुलाकर बेहोशी हालत में प्राइवेट कार में डाल कर ले गये। प्रार्थी को जंगल में ले जाकर मुंह पर पानी डालकर होश में लाये और एक प्राइवेट झोलाछाप डॉक्टर शाहिद पाशा से दारू की बोतल मंगाकर प्रार्थी के मुंह में लौटी और शाहिद पाशा ने अपनी धाक जमाने के लिए प्रार्थी को पुलिस वालों के सामने मारा-पीटा और मुंह में पेशाब डालने की बात कही और प्रार्थी को लगभग 2 बजे थाना मैनाठेर ले जाकर हवालात में पटो के साथ रंजिशन मारपीट करी और प्रार्थी को पूरी रात तंग करा। प्रार्थी डर व सहम गया और अगले दिन पुलिस ने मामले को रफादफा करने के लिए प्रार्थी का शांतिभंग में 151सीआर.पी.सी. में झोलाछाप डॉक्टर शाहिद पाशा के साथ झगड़ा दिखाकर चालान कर दिया। इस पूरे मामले को लेकर भारतीय कश्यप सेना ने पुलिस अधीक्षक देहात के कार्यालय में प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!