पश्चिम बंगाल की कंपनी से ट्रक में लेकर चले 42 टन तार पर नीयत खराब हुई चालक व सह-चालक की और बनाई ये कहानी…तीन गिरफ्तार
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। पश्चिम बंगाल की कंपनी से ट्रक में लेकर चले 42 टन लोहे के तार पर चालक- हेल्पर की नीयत खराब हो गई और ऐसी कहानी बनाई कि हर कोई यकीन कर ले लेकिन रिपोर्ट दर्ज के बाद पुलिस ने तहकीकात की और तीन शातिर को गिरफ्तार किया तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पुलिस को अब दगाबाज, पंजाब के चालक, सह-चालक समेत चार शातिर बदमाशों की तलाश है।
गुजरे साल 23 दिसंबर 2024 को राहुल पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम- गन्नीर जिला सोनीपत (हरियाणा) ने मूढापाण्डे थाने पर मुअसं-654/ 24 धारा-140 (3)/ 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। कहा कि 19 दिसंबर 2024 को उनका ट्रक HR 58 C 1237 चोरी हो गया। ट्रक में लदा 42 टन लोहे के तार और ड्राईवर भी लापता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने जांच शुरू की और थाना मूढापाण्डे पुलिस एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम के ने जनपद के सभी मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक एवं लोकेशन ट्रैक करते हुए 50 घण्टे के अन्दर ही 25 दिसंबर 2024 को ट्रक को बिजनौर जनपद के थाना हल्दौर क्षेत्र से बरामद कर लिया।
विवेचना में प्रकाश में आया कि ट्रक चालक विमल भाटिया पुत्र वीरभान निवासी मालखाना पट्टी समाना जिला पटियाला पंजाब व सह चालक जितेन्द्र पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ग्राम ढकाला जिला पटियाला पंजाब द्वारा ही पश्चिम बंगाल की सुपर शक्ति मेटल लिमिटेड दुर्गापुर से माल भरकर गाजियबाद की कम्पनी में ले जाने के बजाय जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र हल्दौर के भूरा उर्फ मुज्जमिल पुत्र मोहसिन हसन निवासी ग्राम छज्जूपुरा थाना हल्दौर जनपद बिजनौर, आबिद पुत्र रियासत निवासी मौहल्ला मुस्तरक थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर, अरसद पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम बलीपुरा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को माल बेचा था।
4 जनवरी 2025 को थाना मूढापाण्डे एवं सर्विलांस की संयुक्त ने भूरा उर्फ मुज्जमिल पुत्र मोहसिन हसन निवासी ग्राम छज्जूपुरा थाना हल्दौर जिला बिजनौर, आबिद पुत्र रियासत निवासी मौहल्ला मुस्तरक थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर, अरसद पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम बलीपुरा थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया इनके कब्जे से चोरी किये गये माल 22 अदद छल्ले/तार लोहा को बरामद किया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
रविवार को पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर रण विजय सिंह ने बताया किपश्चिम बंगाल की कंपनी से ट्रक में लेकर चले 42 टन लोहे के तार पर चालक- हेल्पर की नीयत खराब हो गई। पूछताछ में यह खुलासा गिरफ्तार आरोपियों ने किया। इन्होंने पुलिस को बताया कि हमारा साथी चालक विमल भाटिया व सह चालक जितेन्द्र ट्रक HR 58 C 1237 से पश्चिम बंगाल की कम्पनी से ट्रक में लोहे के तार करीब 42 टन को लादकर गाजियाबाद की बंसल वायर इन्डस्ट्रीज लिमिटेड के लिये लेकर चला था। चालक से फोन पर वार्ता करते हुये ही हम लोगो ने योजना बनायी थी कि इस माल को गाजियाबाद न ले जाकर हल्दौर क्षेत्र में उतार लेगे और अच्छे दानों में बेचकर काफी पैसा कमा लेगे चालक विमल ने अपना फोन मूढापाण्डे क्षेत्र में टोल प्लाजा पार करते ही फोन बन्द कर लिया था और हमारे पास माल ले आया था, हमने माल को अपने कब्जे में लेकर छिपा दिया था, आधे से कम माल हमारे कब्जे में था, और जिसको सही गौका पाकर हम सारा माल बेच देते तथा आधे से अधिक माल हमारे साथी अरशद राणा पुत्र रियासत व शाहिद कबाड़ी निवासीगण मोहल्ला मुश्तस्क थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर एका ट्रक में भरकर ले गये थे, जो अभी फरार है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता-
- भूरा उर्फ मुज्जनिल पुत्र मोहसिन हसन निवासी ग्राम छज्जूपुरा थाना हल्दौर जिला बिजनौर।
- आब्दि पुत्र रियासत निवासी मौहल्ला मुस्तरक थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर।
- अरसद पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम बलीपुरा थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगरा
इन आरोपियों की है पुलिस को तलाश फरार
1-चालक विमल भाटिया पुत्र वीरभान निवासी मालखाना पट्टी समाना जिला समाना पटिया पंजाब
- सह चालक जितेन्द्र पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी जानकाला जिला पटवाला पंजाब
3-अरशद राणा पुत्र रियासत निवासी मोहल्ला मुश्तस्क थाना नीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर
4- शाहिद कबाडि निवासी मोहल्ला मुश्तरक थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर
अनावरण व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- श्री रामप्रसाद शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना मूढापाण्डे जनपद मुरादाबाद।
- श्री नरेन्द्र कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मूढापाण्डे जनपद मुरादाबाद
- उपनिरीक्षक श्री मुकेश कुमार धाना मूढापाण्डे जनपद मुरादाबाद।
- उपनिरीक्षक श्री राहुल राधय थाना मूढापाण्डे जनपद मुरादाबादा
- हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सर्विलांस मय टीम जनपद मुरादाबादा
- हेड कांस्टेबल प्रदीप बिष्ट थाना गूढापाण्डे जनपद मुरादाबाद।
- कांस्टेबल राजा तोमर थाना मूढापाण्डे जनपद मुरादाबाद।
8. कांस्टेबल दिग्विजय बालियान थाना मूढापाण्डे जनपद मुरादाबाद।