नगर पंचायत अगवानपुर की पूर्व चेयरमैन के पुत्र इमरान मिल्की ने कचहरी में पीटा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद नगर पंचायत अगवानपुर की पूर्व चेयरमैन कमर जहां के पुत्र और सपा नेता इमरान मिल्की पर अगवानपुर निवासी मुहम्मद मुस्तकीम ने मार पिटाई का आरोप लगाया है।

मुहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि वह अगवानपुर थाना सिविल लाइन मुरादाबाद का निवासी है। पूर्व में सपा नेता इमरान मिल्की ने मुस्तकीम पर रिवाल्वर निकाल कर हमला करने की कोशिश की थी। इस मामले को लेकर मुस्तकीम ने सपा नेता इमरान मिल्की के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में मुकदमा कराया था जिसकी आज मुरादाबाद कोर्ट में तारीख थी। पीड़ित जब कोर्ट में तारीख पर पहुंचा तो इमरान मिल्की और उसके कुछ साथियों ने मुस्तकीम के साथ मारपीट शुरू कर दी और कहा अगर तुमने मुकदमे में गवाही दी तो इसका अंजाम तुम्हारी मौत होगी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए मरपीट में पीड़ित मुस्तकीम के कई जगह शरीर पर चोटे आई है।

फिलहाल मार पिटाई के मामले में पीड़ित मुस्तकीम ने सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पद देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सिविल लाइन थाने ने प्रार्थना पत्र के आधार पर पीड़ित को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच मैं लग गई है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!