Prakash Parv of Guru Govind Singh Ji पर सजे दीवान के समक्ष शीश झुकाया डीएम, बरेली ने
लव इंडिया, बरेली। श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिवस प्रकाश पर्व के अवसर पर बिशप मंडल इंटर कॉलेज में सजे दीवान के समक्ष जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शीश झुकाया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरु ग्रंथ साहिब को नमन किया। गुरुवाणी/कीर्तन का श्रवण कर बाद में गुरु महाराज का लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया।
उन्होंने सभी को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देकर गुरु गोविन्द सिंह द्वारा दी गयी शिक्षाओ सत्य, न्याय, अहिंसा करुणा, आमजन की सेवा और परोपकार को जीवन में उतारने की अपील की।
इस अवसर पर्व सिख संगत द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिवादन भी किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर डॉ उमेश गौतम, सभासद राजेश अग्रवाल, डॉ विनोद पगरानी, अश्वनी ओबेरॉय, परम जीत सिंह ओबेरॉय, हरप्रीत सिंह खालसा, जसपाल सिंह गुजराल, सुरजीत सिंह, ज्ञानी काले सिंह, मालिक सिंह कालरा आदि भी उपस्थित रहे।