क्रिसमस डे’ संग तुलसी पूजन, पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी व मदन मोहन मालवीय का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया

लव इंडिया, मुरादाबाद। 24 दिसम्बर 2024 को गाँधी नगर पब्लिक स्कूल में ‘क्रिसमस डे’, तुलसी पूजन व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी तथा मदन मोहन मालवीय का जन्मदिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ईसा मसीह के समक्ष मोमबत्ती जलाकर, चित्र पर मार्त्यापण किया तथा तुलसी के पौधे पर जल अर्पण कर दीया जलाकर पूजा अर्चना की गयी।

प्री-प्राईमरी के नन्हें मुन्हें बच्चों ने सांता क्लाज बनकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिंगल बैल – जिंगल बैल गीत पर खूब मस्ती करते हुए डांस किया और साथ ही सेंटा क्लाज ने आकर सभी बच्चों को टॉफिया वितरित की।

विद्यालय के सजावट में क्रिसमस ट्री आकर्षक के केन्द्र रहे। प्री-प्राईमरी के अन्य बच्चों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की यूनिफार्म धारण करते हुए, सांता क्लाज बने बच्चे तथा स्कूल यूनिफार्म में बच्चों ने सदभावना रैली निकाली जिसका उद्देश्य सभी समुदायों साथ लेकर देश की प्रगति की ओर ले जाना तथा आपस में भाईचारा बनाये रखना, क्योंकि देश के विकास का रास्ता आपसी सहयोग से होकर गुजरता है। यह कार्यक्रम शास्त्री सदन की ओर से प्रस्तुत किये गये।

पार्लियामेण्ट हाउस की चीफ वार्डन श्रीमती सोना रस्तोगी तथा तथा शास्त्री हाउस की वार्डन श्रीमती नीलम अग्रवाल ने सभी को क्रिसमस की बधाईयां दी। विद्या या विमत कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशि शर्मा जी ने सबको क्रिसमस मनाने के ढंग से परिचित कराते हुए बच्चों को बताया कि किस तरह ईसा मसीह ने अपने जीवन को मानवता की भलाई के लिये समर्पित कर दिया। उसी तरह हम सब को भी दूसरों की भलाई के लिये कार्य करें। विशेषता गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपनी क्षमता और संसाधनों के हिसाब से सही दिशा में योगदान करें। अगर किसी को दवाई, कपड़े या खाने की जरूरत तो उसका प्रबन्ध सबसे पहले करें।

इस दौरान, श्रीमती नेहा गुप्ता, विभोर भटनागर, मयंक सिंह, सुनीता अग्रवाल, कंचन गोयल, दीपाली, कीर्ति गगनेजा आदि ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!