कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह बोले-अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करूंगा

लव इंडिया मुरादाबाद। जिला बार एसोसिएशन मुरादाबाद के सभागार में आज कुंदरकी के विधायक श्री रामवीर सिंह का अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर कुंदरकी विधायक श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे हर वर्ग व हर समाज ने मत दिया है और मैं हर संभव विकास के लिए कार्य करूंगा। अधिवक्ता परिवार का सदस्य होने के नाते अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करुंगा। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करूंगा। कार्यक्रम में श्री रामवीर सिंह जी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


अध्यक्ष अनिल पाल सिंह ने कहा कि अधिवक्ता परिवार के होने के नाते अधिवक्ता हित मे कार्य करेंगे तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। मंच पर महामंत्री ध्रुव कुमार सक्सेना एवं डीजीसी सिविल अजयगुप्ता रहे जबकि सोमपाल सिंह, जयवीर सिंह, हरप्रसाद, ललित अरोरा, संजीव तिवारी,शेर सिंह बौद्ध आदि ने सम्बोधित किया।

इस दौरान, भीकम सिंह सैनी, गोपाल कृष्ण, संजीव सक्सेना, चैतन्य पाल सिंह,सत्य पाल सिंह, हरस्वरूप सिंह, शकील अहमद, आदि ने प्रतिभाग किया। अध्यक्षता अनिल पाल सिंह ने की संचालन प्रकाश वीरसिंह ने किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!