Competition in SVM Inter College : पुरुस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे

लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुरादाबाद द्वारा पर्यावरण मित्र समिति के सहयोग से आज एस वी एम इंटर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पधारे अंजनी शुक्ला एवं आकाश जोशी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश पाठक ने की ।

प्रतियोगिता में दीक्षा सक्सेना प्रथम, परी वर्मा दूसरे और अलीशा तृतीय स्थान पर रहे। इनके अतिरिक्त आयुष गंभीर, आदित्य भटनागर,प्रियांश कौशिक, तनिषा, जैनब, प्राची रानी, दुर्गा रानी, अमन प्रजापति, सोनाली, राधिका गुप्ता, शिवांश अग्रवाल, आयुष प्रजापति, वैभव कश्यप, शिवम् गुप्ता, यश सक्सेना, नैन दिवाकर, पलक प्रजापति, सक्षम चौधरी, क्रिस सक्सेना, महिरा परवीन, आदि को सांत्वना पुरस्कार मिला।

कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन पर्यावरण मित्र समिति के महामंत्री के के गुप्ता ने किया।

error: Content is protected !!