एक गूंज संस्था ने 51 शिक्षकों को जगपाल सिंह चौहान स्मृति राष्ट्र गौरव सम्मान से नवाजा

निर्भय सक्सेना बरेली। समाजसेवी संस्था एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिदम शर्मा, राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी अजय सिंह (पीलीभीत), प्रधानाचार्या अर्चना सिंह (बीसलपुर), कर्नल सुधीर प्रकाश एवं 51 शिक्षकों को एक गूंज रोहिलखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुए पांचवे स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, बंटी ठाकुर, और इंजीनियर ए के सिंह, डॉ रवि शरण सिंह चौहान, सदस्य महिला आयोग पुष्पा पांडे ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । स्थापना दिवस के अवसर पर सांसद छत्रपाल गंगवार ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा शिक्षक ही समाज की दिशा और दशा बदलने का कार्य करते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षक का पूरा सम्मान करना चाहिए आज स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षकों का जो सम्मान किया गया है वह सराहनीय है।


बरेली- रामपुर एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर द्वारा निरंतर 5 साल से जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है इसके लिए पूरी संस्था बधाई की पात्र है। प्रत्येक के जीवन में गुरुओं का महत्व होता है। इसलिए शिक्षा में भी गुरु का स्थान सबसे ऊपर है। इसलिए हम सबको गुरुजनों का पूरा सम्मान करना चाहिए। संस्था अध्यक्ष बंटी ठाकुर द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह प्रशंसा के योग्य है। कपड़ा बैंक की स्थापना कर जरूरतमंद लोगों की निरंतर मदद कर रही है । संस्था द्वारा विभिन्न राज्यों और उत्तर प्रदेश के सम्मानित शिक्षकों को सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया है ।


सदस्य- महिला आयोग उत्तर प्रदेश पुष्पा पांडे ने स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी और कहा जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही एक गूंज संस्था का लक्ष्य है। सदस्य-अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश उमेश कठेरिया ने कहा एक गूंज संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों की निरंतर मदद की जा रही है और लगातार 5 वर्ष से समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । इसके लिए उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी।.कार्यक्रम में बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, जयपुर और उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को शाल, मोमेंटो और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।


सम्मान समारोह में सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महिला आयोग सदस्य पुष्पा पांडे, एससी एसटी आयोग सदस्य उमेश कठेरिया, डॉ रवि शरण सिंह चौहान, इंजीनियर ए के सिंह, बंटी ठाकुर, डॉ विमल भारद्वाज, पल्लवी शर्मा,विनय कुमार सिंह राठौड़, अजीत सिंह राठौड़,विजय प्रजापति, मुनीश गुप्ता, संजीव अवस्थी, मोहिनी वर्मा, संतोष राज, राजेंद्र सर, रश्मि जोशी, ईशा कलरा, विमलेश सिंह, एमपी सिंह,ज्योति ठाकुर, राकेश चौहान, आशा सिंह, श्वेता सिंह, राजन कुमार, भारतेंदु सिंह, गार्गी चौहान, आलोक सिंह, मनोरमा श्रीवास्तव, राजीव, अभिषेक श्रीवास्तव, अंजू कुमारी, आरती गुप्ता, सरदार कमल जीत सिंह, तुषार शर्मा, पुनीत गंगवार, कार्तिकेय अग्रवाल, देबोजित पाठक, तरुण शर्मा, धर्मेश मिश्रा, गिरिराज सिंह एवं समस्त एक गूंज की टीम कार्यक्रम उपस्थित रहे। निर्भय सक्सेना

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!