caste census पर BJP प्रदेशाध्यक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह बोले- देश और समाज के सर्वांगिक हितों व मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध modi government
लव इंडिया, मुरादाबाद। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पीएम के नेतृत्व वाली कैबिनेट समिति ने निर्णय लिया कि जातियों की गणना को आने वाली जनगणना में सम्मिलित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजनैतिक विषयों की कैबिनेट समिति ने यह निर्णय लिया है कि जातियों की गणना को आने वाली जनगणना में सम्मिलित किया जाएगा। इससे सिद्ध होता है कि है कि वर्तमान सरकार देश और समाज के सर्वांगिक हितों और मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध है।

यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मुरादाबाद के सर्किट हाऊस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने आज तक जाति जनगणना का विरोध किया है। आजादी के बाद की गयी सभी जनगणनाओं में जातियों की गणना नहीं की गयी।
कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि प्रॉपर
सही तरीके से जनगणना के साथ जाति जनगणना कराई जा रही है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे बताया कि वर्ष 2010 में, तत्कालीन प्रधानमंत्री दिवंगत डॉ.मनमोहन सिंह ने लोकसभा में आश्वासन दिया था कि जाति जनगणना पर केबिनेट में विचार किया जाएगा। तत्पश्चात एक मंत्रिमण्डल समूह का भी गठन किया गया था, जिसमें अधिकांश राजनैतिक दलों ने जाति आधारित जनगणना की संस्तुति की। इस समूह में शामिल केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने 2011 की जनगणना में जाति को शामिल करने का विरोध किया और कहा कि जातियों की गिनती जनगणना में नहीं, बल्कि अलग से कराई जाएगी।

पत्रकार वार्ता में नगर विधायक रितेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शैफाली सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ विशेष गुप्ता, निमित जायसवाल, संजय ढाका, राजीव गुप्ता व राहुल सेठी आदि मौजूद रहे।

Hello world.