YUVA: सांई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत

लव इंडिया, मुरादाबाद। YUVA संस्था द्वारा आज सांई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ युवा के सदस्यों, स्थानीय निवासियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ किया गया। पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने के लिए सरोवर के चारों ओर विभिन्न प्रकार के 150 से ज्यादा औषधीय पौधे रोपे गए जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी नीर टेक्नोलॉजी ने उठाने का वादा किया और नीर के पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

युवा के प्रवक्ता विशाल शर्मा एवम अध्यक्ष अतुल सिन्हा ने बताया कि यह हमारी यात्रा का आरम्भ मात्र है जिससे समाज और प्रकृति दोनों को लाभ हो और समाज में सकारात्मक योगदान की पहल हो सके।

अमृत सरोवर को स्थान के रूप में चुनने से समूह की मंशा न केवल पेड़ लगाने की है, बल्कि सार्वजनिक स्थानों का कायाकल्प करने और पर्यावरणीय स्थिरता के बारे में जागरूकता का विस्तार करना भी है । ऐसे और भी सामुदायिक कार्यक्रम लगातार आयोजित करने की योजना YUVA संस्था द्वारा की जा रही है।


इस मौके पर टीम YUVA के संयोजक मंडल के सदस्यों जाने माने चिकित्सक अनुराग अग्रवाल, पल्लव अग्रवाल, आलोक अग्रवाल , वरिष्ठ पत्रकार मृगांक पांडे , काव्य रस्तोगी का सहयोग रहा जबकी नीरज कुमार ( उपाध्यक्ष ) आलोक वर्मा ( ट्रेजरर ) संतोष सिंह ( सेक्रेटरी ) अतुल सिन्हा ( अध्यक्ष ) वरुण वार्ष्णेय , धवल दीक्षित , राजीव स्थानीय पार्षद एवं क्षेत्रीय निवासियों ने भी अपना योगदान दिया और इस पहल की प्रशंसा की।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!