Yuba Bartan Vyapar-Mandal के 50 वर्ष पूरे होने पर Minister of State Baldev Singh Aulakh ने कहा- Modi- Yogi Government कर रही व्यापारियों के हित के काम

love india, मुरादाबाद। yuva-bartan-vyapar-mandal के 50 वर्ष पूरे होने पर इस बालिका का विमोचन करते हुए प्रदेश के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि देश और प्रदेश में व्यापारी आप सुरक्षित हैं और उनकी तमाम कठिनाइयों खत्म हो रही हैं। इस मौके पर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख baldev-singh-aulakh ने स्मारिका का विमोचन भी किया।

White House में कार्यक्रम में राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलक पुस्तक का विमोचन कर स्वागत करते महापौर विनोद अग्रवाल,नगर विधायक रितेश गुप्ता, युवा बर्तन व्यापार मंडल के संरक्षक विजय अग्रवाल, विनय अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अमरीश अग्रवाल, दीप वर्मा, पवन अग्रवाल, शैलेंद्र बंसल व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!