GokulDas Hindu Girls College: देश के आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका खास
मुरादाबाद। मिशन शक्ति अभियान,फेज 0.5 के तहत अर्थशास्त्र विभाग द्वारा गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में देश के आर्थिक विकास में महिलाओं की बढ़ती भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो चारू मेहरोत्रा मैम ने अपने उद्बबोधन में कहा कि महिलाएं न केवल पारंपरिक रूप से घरों में संस्कृति और संस्कारों का संरक्षण करती है बल्कि अर्थव्यवस्था में उत्पादकता बढ़ाती है और उद्यमिता व कार्य बल में अपनी भागीदारी से देश के विकास को गति देती है ।उनकी भूमिका रोजगार सृजन, जीडीपी वृद्धि और नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण है। महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।

परिचर्चा में आहिला , हमना ,नैना गुप्ता, आयशा बिन्ते, जोहा, अल्फी ,आफरीन सहित लगभग 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम का संयोजन व संचालन अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ. सीमा मलिक द्वारा किया गया।
परिचर्चा में प्रो किरण साहू प्रो. किरण त्रिपाठी, प्रो.अनुराधा सिंह , प्रो.सीमा गुप्ता, प्रो. सीमा अग्रवाल, प्रो. अपर्णा जोशी प्रो. वंदना पांडे प्रो.सुदेश , प्रो.करुणा आनंद , आदि की गरिमामयी मौजूद रही ।
