- Education
- Global Events
- Indian Youth
- Political News
- Science and Technology
- State News
- धर्म
- राष्ट्रीय/ राज्य समाचार
Swami Vivekanand Jayanti पर Moradabad में ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ में युवाओं संग BJP MLA रितेश गुप्ता भी दौड़े

मुरादाबाद में आयोजित ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ ने यह स्पष्ट कर दिया कि शहर के युवा राष्ट्रहित और स्वदेशी आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए, इस दौड़ ने आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया।
📰 राष्ट्रीय युवा दिवस पर कंपनी बाग जिगर मंच से सैकड़ों युवाओं ने लिया आत्मनिर्भर भारत का संकल्प

लव इंडिया, मुरादाबाद। स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुरादाबाद में ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी बाग स्थित जिगर मंच से हुआ, जहां जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भगवा झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस दौरान देशभर में स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रनिर्माण के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

🟠 इन गणमान्य लोगों ने दिखाई भगवा झंडी

दौड़ पंचायत भवन से प्रारंभ होकर इनकम टैक्स ऑफिस, पीली कोठी, अंबेडकर पार्क, जैन मंदिर से होकर जिगर मंच पर समाप्त हुई । दौड़ को रवाना करते समय प्रमुख रूप से—शहर विधायक रितेश गुप्ता, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश रस्तोगी, स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ. राजीव कुमार, प्रांत संयोजक कपिल नारंग, विभाग संयोजक प्रशांत शर्मा, डॉ. ए.के. अग्रवाल, नीलम जैन, पूनम चौहान, हिमांशु मेहरा, राहुल शर्मा, गुरुविंदर सिंह , मीनू विज, आशु राजीव ढल, आशीष चौहान सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
🏃♂️ युवाओं और छात्र-छात्राओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ में शहर के विभिन्न विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों से आए सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तिरंगा और स्वदेशी के संदेश लिखी पट्टिकाएं लेकर युवाओं ने “वोकल फॉर लोकल”, “स्वदेशी अपनाओ, देश बढ़ाओ” जैसे नारों के साथ पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया।
🇮🇳 राष्ट्र निर्माण का दिया गया संदेश

दौड़ में युवा एवं छात्र-छात्रा हाथों में स्वदेशी समर्थक नारों की तख्तियां ले कर भारत माता की जय, आज के आनंद की जय विवेकानंद की जब बाजार जाएंगे सामान स्वदेशी लायेंगे के नारे लगाते हुए दौड़ रहे थे। दौड़ के समापन पर सभी उपस्थित युवाओं छात्राओं को स्वदेशी संकल्प शपथ दिलाई गई जिसमें स्वदेशी भोजन, भाषा, वस्त्र एवं भाव और उद्यमिता के माध्यम से भारत को पुन महान बनाने की शपथ दिलाई गई। भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष राहुल शर्मा कार्यक्रम के संयोजक रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति बताया था। आज की युवा पीढ़ी यदि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाए, तो देश आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से और मजबूत होगा।
🔥 स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प

दौड़ के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि— भारतीय उत्पादों का उपयोग करें, देश के उद्योगों को बढ़ावा दें
रोजगार सृजन में भागीदार बनें, यह आयोजन स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के तहत देशभर में चल रहे राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है।


Hello world.