जेल से छूटने के बाद दुर्लभ कछुओं की तस्करी कर रही थी उन्नाव की रुखसाना, गिरफ्तार


रीना तुरैहा, लव इंडिया, मुरादाबाद। केंद्रीय जांच एजेंसी की कछुआ तस्करी की सूचना सटीक निकली और रेलवे पुलिस ने उन्नाव जिले की मुस्लिम महिला को दुर्लभ कछुओं के साथ गिरफ्तार कर लिया।


केंद्रीय जांच एजेंसी ने रेलवे पुलिस को सूचना दी थी कि कोई महिला हरदोई से सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 140 15 से आ रही है और उसके पास दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की पूरी खेप है। इस सूचना पर क्षेत्रीय वनाधिकारी मुरादाबाद गिरिश चन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशन मे तुरंत एक टीम गठित की गई और टीम रेलवे सुरक्षा बल के साथ प्लेटफार्म नंबर दो पर आ गई और ट्रेन का इंतजार करने लगी।

मध्य रात्रि के बाद 1:05 मिनट पर ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो महिला की तलाश की गई और कुछ ही देर में यह महिला मिल गई। इस पर ट्रेन का टिकट भी था इसके हाथ मे एक थैला था। थैले की तलाशी लेने पर इसमें 3 पोटली बरामद हुई जिसमे 160 इंडियन रूफेड टर्टेल और 03 ब्लैक पॉन्ड टर्टेल (160 INDIAN RUFED TURTEL व 03 BLACK POND TERTEL) मिलें। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम रुखसाना पत्नी साबिर हुसैन (48) निवासी मौहल्ला गोताखोर कस्बा शुक्ला गंज थाना गंगाघाट जिला उन्नाव उत्तर-प्रदेश का बताया। बाद में महिला से बरामद कछुओं के बारे मे जानकारी की गई तो महिला ने बताया कि यह कछुए पंजाब के लुधियाना लेकर जा रही थी। मुरादाबाद में ट्रेन बदलनी थी कि पुलिस में पकड़ लिया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी के मुताबिक महिला के पास से बरामद कछुए प्रतिबंधित प्रजाति के हैं जो भारतीय वन्यजीव सरक्षण अधिनियम 1972 (यथासंसोधित 2022) के शेडयूल 01 में दर्ज वन्य जीव है और प्रतिबंधित हैं। पुलिस के मुताबिक रुखसाना इससे पहले भी बिहार राज्य के पटना में वन्यजीवों की तस्करी करते हुए पकड़ी जा चुकी है और कुछ मा पहले ही अदालत से जवान पर छूटी और अब फिर से वन्यजीवों की तस्करी के धंधे में लग गई उससे यह जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है की लुधियाना में उसे यह प्रतिबंध और दुर्लभ प्रजाति के कछुए किस सप्लाई करने थे। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने रूखसाना के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 (यथासंसोधित 2022) की धारा 09/39/49/51 एवं अन्य सुसंगत धाराओं मे प्राथमिकि दर्ज किया है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!