Surendra Binu Sinha को सेवा के लिए मिला India Star Icon Award


लव इंडिया, बरेली। मानव सेवा क्लब (manav seva samiti) का 20 वां स्थापना दिवस और सम्मान समारोह में पूरे वर्ष में किये गए सेवा कार्य की रिपोर्ट की वार्षिक पत्रिका मानव दर्पण का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। समारोह में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और महासचिव प्रदीप माधवार ने अपनी-अपनी रिपोर्ट पढ़ी। कोषाध्यक्ष सीएस अंकित अग्रवाल ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

सबसे ज्यादा सेवा कार्य में सहयोग करने पर

इस वर्ष में 104 सेवा करने पर क्लब (club) के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा इंडिया स्टार आइकॉन एवार्ड (India Star Icon Award ) से वन मंत्री डा. अरुण कुमार, पूर्व कुलपति प्रो. आर. पी.सिंह, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद पागरानी ने प्रशस्ति-पत्र, मैडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वर्ष में शत-प्रतिशत उपस्थिति रहने पर सुनील शर्मा को पंचुलटी एवार्ड तथा सबसे ज्यादा सेवा कार्य में सहयोग करने पर अरुणा सिन्हा को मानव सेवा सम्मान से नवाजा गया।


माँ शारदे की वंदना रीता सक्सेना तथा गणेश वंदना मधु वर्मा ने की

रोटरी भवन (Rotary Building ) में समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ अतिविशिष्ट अतिथि डा. आर. पी. सिंह, क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और महासचिव प्रदीप माधवार ने किया। माँ शारदे की वंदना रीता सक्सेना तथा गणेश वंदना मधु वर्मा ने की।

सभी का आभार व्यक्त किया

वन्देमातरम शकुन सक्सेना, अनिता मुकेश और प्रीति सक्सेना ने किया। क्लब का आव्हान गीत प्रकाश चन्द्र सक्सेना ने किया। सभी का स्वागत सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष ए. पी. गुप्ता ने की। मानव सेवा क्लब के संरक्षक इं. के. बी.अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

खासतौर से मौजूद लोगों में

खासतौर से मौजूद लोगों में सत्येंद्र सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी, मुकेश कुमार सक्सेना, राजेश सक्सेना, निर्भय सक्सेना, मधुरिमा सक्सेना, अनीता सिन्हा, अनिल सक्सेना, डा. अतुल कुमार वर्मा, सुरेश बाबू मिश्रा, अभय सिंह भटनागर, मंजू लता, सरोज शर्मा, कल्पना, कृति, प्रीति सक्सेना, संदीप अग्रवाल आदि रहे।

अनेक लोग मौजूद रहे

उपरोक्त के अलावा जी. एस. मेहरा, जसवंत सिंह भाकुनी, अर्जुन सक्सेना, गंगा राम पॉल, रीता सक्सेना, विजया सिंह, ब्रजेश सक्सेना, राजीव सक्सेना, उषा सक्सेना, ए. एस. अग्रवाल, नीतू टंडन, राज कुमार सक्सेना, विजय कपूर, राहुल शर्मा, पीयूष गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!