शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए मुस्लिम समाज के युवा मोबाइल से दूर रहें

लव इंडिया, मुरादाबाद। नागरिक जनकल्याण समिति द्वारा पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम पीरज़ादा रोड स्तिथ एडम एंड ईव्ज़ कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमे समिति के अध्यक्ष एवं लेखक फ़िरोज़ खां द्वारा लिखी गयी पुस्तक जानकारी का रस्म इजरा पुस्तक विमोचन किया गया।


प्रोग्राम की अध्यक्षता नेशनल सोशल ऑर्गेनाइज़ेशन के सदर मिर्ज़ा अरशद बेग ने की एवं मुख्य अतिथि विधायक हाजी नासिर कुरेशी,तथा संचालन सय्यद मो. हाशिम साहब ने किया। पुस्तक का विमोचन रस्म इजरा पुस्तक का फीता खोलकर किया गया।


प्रोग्राम में पुस्तक की एज़ाज़ी सम्मानित क़ीमत भी लगायी गयी, जिसमे सय्यद तारिक अनवर साहब ने सम्मानित क़ीमत लगाकर पुस्तक को 5100 रुपए में ख़रीदा और लेखक की हौसला अफ़ज़ाई की।


लेखक फ़िरोज़ खान ने अपनी पुस्तक पर रौशनी डालते हुए बताया कि यह किताब देश प्रेमियों और इंसानियत पसंद शख्सियात पर लिखी गई है जो अमन और मोहब्बत का पैगाम देते है ताकि और लोग भी प्रेरित होकर इस तरफ कदम बढ़ाये।


इस अवसर पर साहिल शमसी ने अपनी तकरीर से सभी को भावुक कर दिया और बताया कि आज सियासत के दलालों ने जनता मे नफरत का माहोल पैदा कर दिया है एक बार फिर से हमें अपने देश मे अमन – चैन भाईचारा पैदा करने के लिए आगे आना होगा ताकि देश उन्नति और विकास करे। सभी वक्ताओं ने मुस्लिम समाज के शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए सुझाव दिए और खासतौर से नौजवानो को सम्बोधित करते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने को कहा और मोबाइल से दूर रहने को कहा।


प्रोग्राम के संयोजक एवं समिति के संस्थापक जाबर खान ने सभी मेहमानो का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की हमें अपने बच्चो पर ख़ास नज़र रखनी चाहिए ताकि वह किसी गलत राह पर न चलें एवं उनके कौशल और प्रयास की सराहना करनी चाहिए ताकि उनका मनोबल बढ़े।


इस अवसर पर समाज में अच्छे काम कर रहे व्यक्तियों व् निष्पक्ष पत्रकारों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे, सईद उर रहमान, मुसर्रत हफीज ऐड्. शफाअत अहमद खान, मोहसिन खाँ, शहनवाज़ खाँ, एड मो. तनजीम, यूसुफ वारसी, सर्वर मिर्ज़ा, मुजाहिद पठान, अनवर अंसारी, उमर रज़ा, ख्याल मुरादाबादी, जहान उल्लाह खान, ज़ाहिद खान, शबरेज़ आलम, तुफैल अहमद, शावेज़ खान, गुलफाम चौधरी, साहिल खान, मोहसिन खान, अकबर खान, नईम तुर्की, शाहनवाज़ खान, फैसल अली, असीम खान, नईम तुर्की, फराज हैदर, शकील अहमद, नसीम इकबाल, आमिर खाँ व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!