Arena Animation Institute में Career counseling seminar आयोजित

लव इंडिया, मुरादाबाद। रामगंगा विहार स्थित एरीना एनीमेशन इंस्टीट्यूट Arena Animation Institute में करियर काउंसलिंग सेमिनार Career counseling seminar आयोजित कराया गया।

हम कैसे अपना करियर बना सकते हैं
जहां विद्यार्थियों को एनिमेशन Animation के क्षेत्र में हम कैसे अपना करियर बना सकते हैं और आपको कैसे किसी भी कंपनी में जाकर अपनी योगिता का कैसे प्रदर्शन करना है।
सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से एरीना एनीमेशन इंस्टीट्यूट असिस्टेंट जनरल मैनेजर प्लेसमेंट assistant general manager placement प्रगति राणा ने सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया।

कोर्स करने के साथ रोजगार के अवसर भी
इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर भावना धवन Director Bhavana Dhawan ने बताया विद्यार्थियों को एनीमेशन का कोर्स करने के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान करने के लिए समय-समय पर सेमिनार का आयोजिन किया जाता है।