मुरादाबाद में विभागों में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग
मुरादाबाद। जनपद में विभिन्न सरकारी विभागों में बढ़ते भ्रष्टाचार, आम जनता की सुनवाई न होने और अधिकारियों द्वारा कथित उत्पीड़न के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है। इसके तहत बुधवार को शिवसेना ने मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बाद में संगठन की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि जिले के कई विभागों में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि आम नागरिक मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही।

भ्रष्टाचार और जनसुनवाई न होने का आरोप
प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि मुरादाबाद जनपद में आम जनता की समस्याओं की सुनवाई विभिन्न विभागों द्वारा नहीं की जा रही है। शिकायत करने के बावजूद पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा, जिससे लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।
किन विभागों पर लगाए गए आरोप
शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने जिला अस्पताल, चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, खनन विभाग, जिला जेल, डूडा विभाग और तहसीलों सहित कई विभागों में भ्रष्टाचार फैलने का आरोप लगाया है।
कर्मचारियों व अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप
शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा का कहना है कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी शिकायत करने वाले नागरिकों का मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न कर रहे हैं। यहां तक कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई शिकायतों को भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।
शिकायतों के बावजूद कार्रवाई शून्य
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि शिवसेना द्वारा पत्रों, ज्ञापनों और समाचार पत्रों के माध्यम से भ्रष्टाचार उजागर करने के बावजूद सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
धरना-प्रदर्शन का हवाला
शिकायत पत्र में बताया गया कि 12 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री के मुरादाबाद आगमन के दौरान शिवसेना पदाधिकारियों को ज्ञापन देने की अनुमति नहीं मिली, जिससे संगठन को धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा।
राजनीतिक व सामाजिक संगठनों की अनदेखी
शिवसेना ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार उजागर करने वाले सामाजिक और राजनीतिक संगठनों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और उच्चाधिकारियों द्वारा जांच तक नहीं कराई जा रही।

मुख्यमंत्री से सीधी मांग
शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि:जनपद में फैले भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगाई जाएदोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएआम जनता की शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराई जाए
आंदोलन की चेतावनी
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसेना जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन पर शिवसेना जिला प्रमुख वीरेन्द्र अरोड़ा, कमल सिंह राय, अरुण ठाकुर मुदित उपाध्याय शिबू पांडे, राकेश कुमार पंकज पाल जीत कुमार सहित कई पदाधिकारियों के हस्ताक्षर दर्ज हैं।

Hello world.