मुंबई के शिवाजी पार्क की ऐतिहासिक रैली, मुरादाबाद के शिवसैनिकों का जोश


लव इंडिया, मुरादाबाद/ मुंबई। नगर निगम (BMC) चुनावों के महासंग्राम के बीच उत्तर भारत से शिवसेना के कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम पर है। मुरादाबाद से मुंबई पहुंचे शिवसैनिकों ने शिवसेना प्रत्याशियों के समर्थन में होने जा रही ऐतिहासिक रैली से पहले शिवसेना भवन पहुंचकर पार्टी नेतृत्व से आशीर्वाद लिया।
शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में 11 पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल मुंबई पहुंचा, जहां उन्होंने माननीय सांसद अनिल देसाई, सांसद अरविंद सावंत तथा अन्य वरिष्ठ शिवसेना पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

🟠 ‘मार्शल’ चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे शिवसेना प्रत्याशियों को समर्थन


वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में पहुंचे इस दल ने मुंबई महानगर पालिका चुनाव में उत्तर भारतीय शिवसेना एवं बालासाहेब ठाकरे के चुनाव चिन्ह ‘मार्शल’ पर चुनाव लड़ रहे शिवसेना प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार की रूपरेखा तय की।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र अरोड़ा, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, सोमपाल सिंह, आकाश सिंह, मयंक सैनी, अशोक सैनी, अजय सिंह, नितेश कुमार और पंकज सिंह शामिल रहे।


🟡 शिवाजी पार्क में शिवसेना की विशाल रैली


मुंबई के छत्रपति शिवाजी पार्क (शिवतीर्थ) में शिवसेना, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की संयुक्त रैली को लेकर पूरे महाराष्ट्र की निगाहें टिकी हुई हैं। यह रैली सिर्फ चुनावी सभा नहीं, बल्कि सत्ता के समीकरण बदलने वाली ऐतिहासिक बैठक मानी जा रही है।


🔥 20 साल बाद ठाकरे भाइयों का एक मंच पर मिलन


इस रैली की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे करीब 20 साल बाद पहली बार एक ही मंच पर नजर आएंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह सिर्फ भावनात्मक क्षण नहीं, बल्कि नगर निगम चुनावों की रणनीति का बड़ा दांव है।


🏗️ 100 फीट का मंच, 227 उम्मीदवार और एक लाख कुर्सियां


शिवाजी पार्क में रैली के लिए
100 फीट लंबा भव्य मंच
एक ही मंच पर 227 उम्मीदवार
करीब एक लाख कुर्सियों की व्यवस्था
की गई है। आयोजकों का अनुमान है कि मैदान में कुर्सियां भी कम पड़ सकती हैं, क्योंकि लाखों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है।


🗓️ 11 और 12 तारीख को मुंबई बनेगा राजनीति का रणक्षेत्र


रविवार (11 तारीख) को उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और शरद पवार गुट की संयुक्त रैली
सोमवार (12 तारीख) को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति की रैली
दोनों रैलियों के लिए एक ही 100 फुट चौड़ा स्टेज तैयार किया गया है। ठाकरे की रैली के कुछ घंटों बाद उसी मंच पर महायुति की सभा होगी, जिसमें मंच का स्वरूप बदल दिया जाएगा।


🗣️ साईनाथ दुर्गे का बयान


शिवसेना (ठाकरे गुट) के सेक्रेटरी साईनाथ दुर्गे ने कहा कि
“यह पहली बार होगा जब 227 उम्मीदवार एक ही मंच पर नजर आएंगे। यह रैली सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि मुंबई की राजनीति की दिशा तय करेगी।”


🟢 उत्तर भारतीय शिवसैनिकों में भी जबरदस्त जोश


मुरादाबाद से पहुंचे शिवसैनिकों ने स्पष्ट किया कि वे मुंबई में उत्तर भारतीय मतदाताओं के बीच जाकर शिवसेना के पक्ष में माहौल बनाएंगे और ‘मार्शल’ चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे प्रत्याशियों को मजबूत समर्थन दिलाएंगे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!