CL Gupta Eye Institute में Staff ने लिया retina of prematurity का प्रशिक्षण

लव इंडिया, मुरादाबाद। सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान में आर ओ पी (रेटिना ऑफ़ प्रीमेच्योरिटी) विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बिजनौर, बदायूं आदि के एनआईसीयू स्टाफ को प्रशिक्षित करने के लिए किया गया।

इस प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता के रूप में संस्थान के रेटिना कंसल्टेंट डॉ रोहन ने सभी प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशु जो समय से पहले पैदा होते हैं उन बच्चों की आंखों का पर्दा पूर्णतया विकसित नहीं होता है अतः यह बहुत जरूरी है कि जल्द से जल्द उनकी आंखों का लेज़र कराया जाए।


उन्होंने नारा दिया “30 दिन रोशनी के” अर्थात हर नवजात शिशु की जन्म से 30 दिन के अंदर जांच करवानी चाहिए
संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ आशि खुराना ने सभी जिलो से आए लगभग 60 एन आई सी यु (nicu) स्टाफ को उनके द्वारा किए जा रहे हैं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया
आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर के रूप में नन्हे पंख अस्पताल मुरादाबाद की टीम को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।


उन्होंने बताया कि nicu की नर्स, टेक्निशियन एवं अन्य कर्मचारियों के माध्यम से हमें यह जानकारी मिलती है कि किस क्षेत्र में समय से पहले पैदा हुए बच्चे अस्पताल में एडमिट है और जानकारी मिलने पर हमारी टीम उस शहर में जाकर उनके अस्पताल में बच्चों का ट्रीटमेंट करके आती है
इसके बाद हमारे संस्थान के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सुश्री चंचल,श्री तस्लीम, श्री सुमित, श्री सौरभ इन बच्चों का लगातार फॉलो अप करते रहते हैं।


जरूरत पड़ने पर डॉक्टर भी विभिन्न अस्पतालों में जाकर बच्चों को nicu में ही लेजर ट्रीटमेंट मुहैया कराते हैं यह संपूर्ण सेवा ऑपरेशन आईसाइट यूनिवर्सल एवं रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से संचालित की जा रही है।

इस प्रोजेक्ट के हेड श्री लोकेश चौहान ने बताया कि अब तक हम 618 बच्चों को स्क्रीन कर चुके हैं और लगभग सभी बच्चों को यथासंभव उपचार मुहैया कराया जा चुका है
संस्थान की प्रशासनिक अधिकारी गरिमा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता के रूप में संस्थान के रेटिना कंसल्टेंट डॉ. रोहन व डॉ.आशी खुराना ने सभी प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशु जो समय से पहले पैदा होते हैं।


इस कार्यक्रम में श्री सत्य प्रकाश शर्मा, श्री सौरभ, श्री आयुष भटनागर, श्री शान ए आलम, सुश्री संगीता, श्री बिलाल, श्री शर्मेंद्र बिश्नोई, श्री मुन्ना सिंह का विशेष सहयोग रहा।प्रशिक्षण कार्यक्रम मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बिजनौर, बदायूं आदि के एनआईसीयु स्टाफ को प्रशिक्षित करने के लिए किया गया।


Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!