अंकिता हत्याकांड में दुष्यंत गौतम को घसीटना सिर्फ राजनीतिक दुर्भावना: किशन लाल सिंह

📰 शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल सिंह ने कहा कि महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं के संबंध में उत्तराखंड में एवं उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा बिना किसी ठोस साक्ष्य के प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आमजन को भड़काकर श्री गौतम तथा उनके अनुयायियों का मान–मर्दन करने का प्रयास अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि देश की बेटी अंकिता हत्याकांड जैसी दुखद घटना को आधार बनाकर एक झूठा प्रपंच रचा गया है। उपलब्ध तथ्यों और साक्ष्यों के अनुसार यह स्पष्ट है कि घटना के समय दुष्यंत कुमार गौतम तथा के वरिष्ठ नेता घटनास्थल पर उपस्थित नहीं थे। इसके बावजूद राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर उन्हें और अन्य वरिष्ठ नेताओं को अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है, जिसका कोई औचित्य नहीं है।

किशन लाल सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश है, जिसके माध्यम से श्री दुष्यंत कुमार गौतम को बदनाम करने के साथ-साथ रविदासी समाज को भी लांछित करने का प्रयास किया जा रहा है। भारतीय समाज में रविदासी समाज का एक गौरवशाली और सम्मानित स्थान है। दुष्यंत कुमार गौतम ने अपने राजनीतिक दायित्वों के साथ-साथ रविदासी समाज को संगठित कर उसे एक सशक्त पहचान देने का कार्य किया है।

उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश में गठित प्रदेश इकाई द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश के हापुड़, मेरठ, अवध क्षेत्र के अयोध्या तथा बनारस सहित विभिन्न क्षेत्रों में रविदास मंदिरों के माध्यम से समाज के एकत्रीकरण और एकता को मजबूत किया गया है। इसी एकता के बल पर श्री गुरु रविदास जी के जन्मस्थल पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है। शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ का गठन अब पूरे देश में हो चुका है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के साथ-साथ सनातन संस्कृति की महत्वपूर्ण श्रेणी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष द्वारा धार्मिक स्तर पर रविदास समाज के अखाड़े के गठन एवं मान्यता की घोषणा की गई है। इससे घबराकर कुछ स्वार्थी नेता और कांग्रेसी षड्यंत्रकारी तत्व प्रदर्शन कर रहे हैं तथा अपनी कार्यसंस्कृति के अनुरूप दलित-विरोधी चेहरा दिखाते हुए उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेतृत्व सहित श्री दुष्यंत कुमार गौतम को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।

किशन लाल सिंह ने दो टूक कहा कि समाज इस प्रकार के कुत्सित प्रयासों को कभी माफ नहीं करेगा। साक्ष्यों के अनुसार जिन तिथियों में जिन लोगों को राजनीतिक कारणों से बदनाम करने के लिए घसीटा जा रहा है, वे उस समय घटनास्थल पर उपस्थित ही नहीं थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि रविदास समाज पूर्ण रूप से एकजुट होकर दुष्यंत कुमार गौतम के साथ खड़ा है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!