Indian astronaut Shubhanshu Shukla का पोस्टर तैयार कर जश्न मनाया Chitragupta Inter College के छात्रों ने

मुरादाबाद। कुछ देर पहले अंतरिक्ष से लौटने पर शुभांशु शुक्ला का चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने शुभांशु शुक्ला का पोस्टर तैयार किया और जश्न मनाया।

इस दौरान, डॉ. नवनीत गोस्वामी, ध्रुव, अंश, वंश, अभिषेक, प्रिंस, विनोद, अबुजर, हमजा मालिक अन्य छात्र आदि रहे।