Dalit Shoshan Mukti Manch का सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन

लव इंडिया, मुरादाबाद। दलित शोषण मुक्ति मंच उत्तर प्रदेश ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उप्र की योगी सरकार में कानूनी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बुलडोजर नीति के बावजूद भी अपराधों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। धार्मिक धुव्रीकरण बढ़ाकर जहां अल्पसंख्यकों को एकतरफा निशाना बनाया जा रहा है। वहीं दलितों पर दमन और अत्याचारों की घटनाओं में एक तो रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं उनके विरुद्ध हो रहे अपराधो की एफआईआर तक दर्ज नहीं हो रही है।

कहा कि संदर्भित मामलो में बिजनौर जिले के थाना नजीवाबाद अन्तर्गत ग्राम अलावलपुर नैनू निवासी 48 वर्षीय दलित व्यक्ति वेद प्रकाश पुत्र हरवंशा को होली की आग में फेंककर कर जिन्दा जलाकर मारने की कोशिश की जो अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है, और दुखद बात यह है कि दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नजीवाबाद पुलिस ने अभी तक अपराधियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही करना तो दूर मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया है। जो भाजपा की सरकारो का दलितो के प्रति नजरिए को साफ कर देता है।

दूसरी घटना मुरादाबाद जिले के भगतपुर थाने की दलित नाबालिग किशोरी के साथ हुई अपहरण के बाद बलात्कार की घटना भी योगी सरकार की उदासीनता को परिलक्षित करती है। दलित शोषण मुक्ति मंच क्षेत्रीय कमेटी पश्चिमी उप्र मंडलायुक्त मुरादाबाद के माध्यम से महामहिम से निम्न मांगो को पूरा करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारो को उचित दिशा निर्देश देने का आग्रह करती है।

बिजनौर जिले के नजीवाबाद कोतवाली के ग्राम अलावलपुर नैनू के दलित वेद प्रकाश को होली में में जिन्दा जलाने वालो के विरूद्ध अति शीघ्र अभियोग दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाये। पीड़ित परिवार व गवाहो को पर्याप्त सुरक्षा दी जाये। पीड़ित परिवारो को 50,00,000/-पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता व उचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाये।

भगतपुर थाने के दौलपुरी बमनिया की पीड़िता दलित बालिका के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाये, तथा समुचित मुआवजा दिया जाये।। दोनो ही घटनाओ के मुकदमो का शीघ्रतम परीक्षण कराकर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जाये। पीड़ित परिवारो के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। दलित उत्पीड़न की उत्तर प्रदेश में हो रही घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाकर दलितो को पर्याप्त सुरक्षा उलब्ध करायी जाये। इस दौरान, एसपी सिंह- क्षेत्रीय संयोजक, थान सिहँ- जिला संयोजक आदि रहे।

error: Content is protected !!