मुरादाबाद के ईशांत कुमार शर्मा “ईशू” और आवरण अग्रवाल “श्रेष्ठ” का सम्मान

मुरादाबाद के दो युवाओं को विश्व मानक दिवस पर भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा द्वारा सम्मानित किया गया है। ईशांत कुमार शर्मा “ईशू” और आवरण अग्रवाल “श्रेष्ठ” को यह सम्मान समाज में जागरूकता की लहर लाने और मानक के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिया गया है।

*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*

– *विश्व मानक दिवस:* 14 अक्टूबर 2025 को मनाया गया

– *थीम:* “एक बेहतर विश्व के लिये साझा दृष्टि: सतत् विकास लक्ष्यों हेतु मानक”

– *कार्यक्रम:* गाजियाबाद स्थित होटल एसके क्लाइड ग्रैंड में आयोजित

– *उपस्थिति:* उद्योगपति, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर, शिक्षक, छात्र और एमएसएमई के स्वामी

*सम्मान के बारे में:*

– *प्रतीक चिन्ह:* ईशांत कुमार शर्मा “ईशू” और आवरण अग्रवाल “श्रेष्ठ” को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

– *मानक के प्रति जागरूकता:* समाज में मानक के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया

error: Content is protected !!