SV Public School में मनाया गया World Sight Day

लव इंडिया, मुरादाबाद। एसवी पब्लिक स्कूल, गोविंद नगर मुरादाबाद में विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर C L Gupta Eye Institute द्वारा एक आँखों के कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 250 विद्यार्थियों की आँखों की जाँच की गई। जिन विद्यार्थियों की आँखों में किसी प्रकार की समस्या पाई गई, उनके लिए अस्पताल द्वारा निःशुल्क चश्में उपलब्ध कराए जाएंगे।

.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी अध्यापकों की भी आँखों की जाँच की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आँखें हमारे शरीर का सबसे कीमती अंग हैं।हमें इनकी नियमित देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को समझाया कि यदि आँखों से संबंधित कोई भी समस्या महसूस हो, तो तुरंत अपने माता-पिता को बताएं और समय-समय पर आँखों की जांच अवश्य कराएं।


विद्यालय के प्रबंधक अनुज अग्रवाल ने भी बच्चों को अपनी आँखों की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहते हुए सावधानी बरतने के लिए प्रोत्साहित किया।.कार्यक्रम में सभी शिक्षकगणों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। यह कैंप विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।

error: Content is protected !!