World Environment Day: पक्षियों के लिए भी दाना-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए घर में

लव इंडिया, मुरादाबाद। 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कचहरी प्रांगण के बार परिसर मे एसपी गुप्ता सभा भवन के द्वितीय तल के चैंबर नं 50 पर “पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता एवं महत्व ” के विषय पर विचार गोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक कुमार “निर्मल” एडवोकेट ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश सिंह एडवोकेट व विशिष्ट अतिथि त्रिलोकचंद्र दिवाकर एडवोकेट रहे।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन आवरण अग्रवाल “श्रेष्ठ” एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम मे विचार रखते हुए मौ तंजीम शास्त्री एडवोकेट ने कहा की हमे पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधरोंपण के साथ साथ हमे घर व परिवार मे पक्षियों के लिए भी दाना-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। अजय पाल एडवोकेट ने कहा की आज हम देख रहे है की चारों तरफ कंक्रीट का जंगल बढ़ता जा रहा है इसका कारण है कि हम विकास की दौड़ में पर्यावरण को भूलते जा रहे है जिसके लिए हमे पेड़ पौधों को बचना होगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप मे अपने विचार रखते हुए त्रिलोकचंद्र दिवाकर एडवोकेट ने कहा कि यदि मानव चाहता है की उसकी आने वाली पीढ़िया साफ और शुद्ध हवा मे सांस ले तो उन्हे पर्यावरण के संरक्षण के लिए सचेत होना पड़ेगा नहीं तो मानव जाति का विनाश निश्चित है | मुख्य अतिथि के रूप मे सुरेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए आवश्यक है की हम पर्यावरण के सभी तत्वों में साफ जल और शुद्ध आक्सीजन मानव जीवन के लिए परम आवश्यक है इसलिए पेड़ और पौधों का संरक्षण मानव का परम कर्तव्य है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विवेक कुमार “निर्मल” एडवोकेट ने कहा भारत प्राचीन काल से ही विश्व को पर्यावरण के संरक्षण के लिए सचेत कर रहा है हमारे ऋषि-मुनियों ने और वेदों ने अपने मंत्रों मे भी पर्यावरण के संरक्षण और विकास पर जोर दिया है | पर्यावरण के संरक्षण के उद्देश्य से ही सनातन धर्म मे सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले पीपल, बरगद, और तुलसी जैसे पेड़-पौधों को पूजनीय बताया गया है ताकि लोग उन्हे क्षति ना पहुंचाये।

इस अवसर पर आसिफ आतिक एडवोकेट, विजय कुमार एडवोकेट, मौ नईम एडवोकेट, मौ इकबाल एडवोकेट साजिद अली एडवोकेट, आसिफ सैफी एडवोकेट, मौ अमन एडवोकेट, मौ आरिफ़ खान एडवोकेट, शाइस्ता एडवोके, रानी साहिबा एडवोकेट, फिरासत हुसैन एडवोकेट, अरशद एडवोकेट, कमल वारसी एडवोकेट आदि मौजूद रहे।.अकिब सिद्दकी व ध्रुव बाजपाई का कार्यक्रम मे विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!