Wilsonia Degree College में नए सत्र 2025- 26 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम


लव इंडिया, मुरादाबाद। महाविधालय में आज नए सत्र (2025-26) में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के सम्बन्ध में। महाविद्यालय विल्सोनिया डिग्री कॉलेज में नए सत्र (2025-26) में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न कोर्सों बीकाम, बीएससी, बीबीए के अंतर्गत अधिकतम संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।

विल्सोनिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के निदेशक डॉ.आशीष संतराम एवं पास्टर ब्रिजेश मेंसल फिलिप मेमोरियल चर्च विशिष्ठ अतिथि गण संगीता रेविस प्रधानाचार्या विल्सोनिया कालेज एवं सह निदेशिका विल्सोनिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स श्वेतांगना संतराम प्रधानाचार्या विल्सोनिया स्कॉलर होम एवं सह निदेशिका विल्सोनिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स),अविश रेविस हेड ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन तथा कालेज प्राचार्या डॉ. लाजमीत कौर जी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

इन पाठ्यक्रमों से सम्बंधित सभी विषयों की नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सम्पूर्ण जानकारी दी एवं उन्हें उनके नए शैक्षिक सत्र हेतु शुभकामनाएं दी। कालेज प्राचार्या डॉ. लाजमीत कौर ने कक्षाओं का प्रारम्भ 07 अगस्त 2025 से करने तथा सभी संकायों का टाइम टेबल एवं कालेज से सम्बंधित सभी नियमों की जानकारी विधिवत प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ.भावना शर्मा ने किया और डॉ. सारिका खन्ना ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का परिचय कराया I कार्यक्रम के अंत में डॉ. संजय अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम में डॉ. अंकिता अग्रवाल, डॉ. आरके भारद्वाज, डॉ. रविन्द्र सिंह चौहान यूसी शर्मा, वीना पाल, डॉ. अर्चना सक्सैना, डॉ. मुक्ता राठौर, सिमरन कटारिया आदि मौजूद रहे।