Azad Adhikar Sena: आतंकी घटनाओं पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग
मुरादाबाद। मुरादाबाद में आजाद अधिकार सेना ने दिल्ली बम ब्लास्ट में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और गृह मंत्री अमित शाह को आतंकी घटनाओं पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग का प्रतिवेदन भेजा। पार्टी ने 15 दिसंबर 2025 तक ठोस कार्रवाई की मांग की।
आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ता शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए और दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। इसके बाद पार्टी नेताओं ने राष्ट्रपति के माध्यम से भारत के गृह मंत्री अमित शाह को एक विस्तृत प्रतिवेदन सौंपा।
🔶 अनेक आतंकी घटनाओं का हवाला देकर कार्रवाई पर उठाए सवाल
प्रतिवेदन में कहा गया कि दिल्ली बम ब्लास्ट से पहले भी गृह मंत्री अमित शाह के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण आतंकी घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इनमें प्रमुख रूप से—
- दिसंबर 2014: बेंगलुरु ब्लास्ट
- मार्च 2015: जम्मू हमला
- जुलाई 2015: गुरदासपुर हमला
- जनवरी 2016: पठानकोट हमला
- सितंबर 2016: उरी हमला
- अक्टूबर 2016: बारामुला हमला
- फरवरी 2019: पुलवामा हमला
- अप्रैल 2021: सुकमा हमला
- जनवरी 2023: राजौरी हमला
- अप्रैल 2025: पहलगाम हमला
पार्टी प्रतिनिधियों ने कहा कि हर घटना के बाद कठोर कार्रवाई की बातें होती हैं, लेकिन वास्तविकता में अधिकांश मामलों में कार्यवाही अधूरी या बेहद धीमी रही है।

🔶 सरकार से ठोस कदम उठाने और श्वेत पत्र जारी करने की मांग
आजाद अधिकार सेना ने मांग की कि केंद्र सरकार अब तक घटी सभी आतंकी घटनाओं पर 15 दिसंबर 2025 तक एक विस्तृत श्वेत पत्र जारी करे।
पार्टी ने कहा कि यदि सरकार ऐसा करने में असमर्थ रहती है, तो गृह मंत्री अमित शाह को नैतिक आधार पर त्यागपत्र देना चाहिए।
🔶 प्रदर्शन के दौरान शामिल रहे पदाधिकारी
प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और महिला विंग की सदस्याएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। सभी ने एक स्वर में देश में बढ़ती आतंकी चुनौतियों को लेकर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता बताई।
