whatsapp में iOS यूजर्स के लिए नया AI पावर्ड Profile photo feature लॉन्च


व्हाट्सऐप ने आईओएस प्लेटफॉर्म पर नया फीचर पेश किया है, जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर एआई की मदद से यूजर्स के लिए कस्टम प्रोफाइल फोटो और ग्रुप आइकन जेनरेट करता है। यह सुविधा मेटा एआई तकनीक का इस्तेमाल करती है और यूजर को फोन में पहले से मौजूद फोटो पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। मार्च में यह फीचर पहले ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया था। अब यूजर अपने विवरण के अनुसार नए और अनोखे प्रोफाइल फोटो बना सकते हैं।

ओपनएआई ने चैटजीपीटी के लिए नया AI कोडिंग एजेंट ‘कोडेक्स’ लॉन्च किया


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई ने अपने चैटजीपीटी प्लेटफॉर्म के लिए नया AI कोडिंग एजेंट ‘कोडेक्स’ लॉन्च किया है। यह कोडेक्स-1 मॉडल पर आधारित है, जिसे खासतौर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। कोडेक्स अब तक का सबसे शक्तिशाली कोडिंग टूल माना जा रहा है, जो तेज, सटीक और साफ कोडिंग करता है। यह न केवल बग्स ठीक करता है, बल्कि नया कोड भी लिखता है और टेस्टिंग प्रक्रिया को भी बेहतर बनाता है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!