Social media पर सक्रिय रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है…

व्हाट्सऐप यूजर्स फीचर्स से बुक करा सकेंगे ट्रेन टिकट
सोशल मीडिया एप व्हाट्सऐप पर एक नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर पर यूजर ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे। अभी यह सुविधा मुंबई की लोकल ट्रेन के पैसेंजर को दी जाएगी। फिलहाल लगभग 25फीसदी यात्री डिजिटल माध्यमों से टिकट बुक कर रहे हैं और यह संख्या लगातारं बढ़ रही है।
वीडियो में सहयोगी क्रिएटर्स के नाम भी जोड़ सकेंगे
सोशल मीडिया यूट्यूब ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है। इसमें क्रिएटर्स अब अपने वीडियो में सहयोगियों को टाइटल डिस्प्ले में जोड़ सकेंगे। इससे वीडियो संबंधित सभी चैनलों के दर्शकों को अनुशंसा में दिखाई दे सकेंगे। मिस्टर बीस्ट के नए वीडियो में यह फीचर दिखा। जहां सहयोगी चैनलों के अवतार टाइटल के नीचे दिखाई दिए।
एक हजार फॉलोअर्स होंगे तभी जाएंगे लाइव
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम ने लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा केवल उन यूजर्स के लिए सीमित कर दी है जिनके पास कम से कम 1,000 फॉलोअर्स हैं। यह बदलाव छोटे क्रिएटर्स के लिए बड़ा झटका है। जो अब तक कम फॉलोअर्स के बावजूद इंस्टाग्राम लाइव के जरिए अपने दर्शकों से सीधे जुड़ते थे। वे अब ऐसा नहीं कर पाएंगे।
स्पाटीफाई ने क्रिएट बटन हटाने का दिया विकल्प
स्पाटीफाई ने यूजर्स की शिकायतों के बाद विवादित क्रिएट बटन हटाने का विकल्प दे दिया है। इसे कुछ समय पहले ऐप के नीचे के नेविगेशन बार में जोड़ा गया था। यह बटन मूल रूप से यूजर्स को नए प्लेलिस्ट और मिक्स बनाने में आसानी देने के लिए लाया गया था, लेकिन यूजर ने इसे अनावश्यक बताया था।