WhatsApp पर लिंक भेज ID पासवर्ड बनाकर 1.64 करोड़ की ठगी में दो शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

लव इंडिया, मुरादाबाद। आवेदक के साथ ट्रेडिंग के नाम पर WhatsApp पर लिंक भेज कर आईडी पासवर्ड बनवाकर एक करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपए की साइबर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वादी निवासी थाना गलशहीद ने वहाट्सऐप नम्बर 93xxxxxx74, 98xxxxxxx74 के धारक जियाना अरोडा द्वारा दिल्ली में रहना बताते हुये पिछले 5 साल से ट्रैडिंग करने की बात कहकर ट्रैडिंग के माध्यम से वादी को भी अच्छा मुनाफा कराने की बात कहने, इसके पश्चात वहाट्सऐप के माध्यम से एक लिंक उपलब्ध कराकर आईडी व पासवर्ड बनवाने तथा आईडी प्रुफ जमा कराकर अलग-अलग 13 बैंक खातों में कुल 1,64,96,474 /- रूपये ट्रांसफर कराकर साइबर धोखाधडी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0-16/2025 धारा-318(4),317 (2) बी. एन. एस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया।

उक्त अपराध के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुरादाबाद के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गठित साइबर क्राइम टीम द्वारा तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना में अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। जिसके फलस्वरूप विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 19-09-2025 19-2025 को अभियुक्तगण 1-अमन पुत्र चमन अहमद निवासी वार्ड न0-04 जुलाहान जसपुर खुर्द उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड 2-अदनान हुसैन पुत्र हबीब अहमद निवासी मौहल्ला नई बस्ती अर्मतपुर पट्टी जसपुर उधमसिंह नगर उत्तराखण्डा को गिरफ्तार किया गया। प्रदश पुलिस

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता :-

1-अमन पुत्र चमन अहमद निवासी वार्ड न0-04 जुलाहान जसपुर खुर्द उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड।

2-अदनान हुसैन पुत्र हबीब अहमद निवासी मौहल्ला नई बस्ती अर्मतपुर पट्टी जसपुर उधमसिंह नगर उत्तराखण्डा

पूछताछ का विवरण :-

अभियुक्त अमन से पूछताछ की गयी तो बताया कि जसपुर का रहने वाला अदनान मिला जो कि दुबई आता -जाता रहता है तथा उसने कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया। जिस पर उपरोक्त अभियुक्तगणो द्वारा जीएसटी रजिस्ट्रेशन, एमएसएमई रजिस्ट्रेशन करवाकर आधार में मोबाइल नम्बर चैन्ज करवाया गया एवं अपने करन्ट खाते बैंक ऑफ बडौदा नादेही जसपुर ब्रान्च में खाता खुलवाया गया जिसमें अदनान एवं अमन दोनो ब्रान्च में गये थे इसके पश्चात जुलाई माह में गाड़ी के माध्यम से हम दोनों एवं जावेद एवं आकिब बरेली होते हुए लखीमपुर खीरी पलिया गये इसके पश्चात बस के माध्यम से नेपाल गये जहाँ पर हमारे नम्बर बन्द हो गये केवल वाई-फाई के माध्यम से वाट्सअप से ही वार्ता की जाती थी। जहाँ पर एक सप्ताह नेपाल में होटल में रहने के पश्चात वापस जसपुर आ गया था। “अमन ट्रैडर्स BOB बैंक खाते” में कुल 1,96,53,425/- (एक करोड़ छियानवे लाख तिरेपन हजार चार सौ पच्चीस रुपये) जिस पर 9 राज्यो उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटका, महाराष्ट्र, नागपुर, तमिलनाडु, तेंलगाना, दिल्ली में कुल 11 शिकायते दर्ज है। मुकदमा उपरोक्त में अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। मुकदमा उपरोक्त में 02 अभियुक्तो को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

नोटः-पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आवेदक के विभिन्न बैंक खातो में स्थान्तरित किये हुए 4766507 /-होल्ड कराया गया है इस प्रकार जिसको आवेदक को वापस कराये जाने की प्रकिया प्रचलित है

बरामदगी का विवरण: 1-घटना से सम्बन्धित 6220/- रुपये ।

2-दो मोबाईल फोन ।

आपराधिक इतिहासः-

1-मु0अ0सं0 07/2025-318(4)/319 (2) बीएनएस साइबर थाना शहादरा दिल्ली।

2-मु0अ0सं0 16/2025-318(4)/317(2) बीएनएस एवं 66 डी आईटी एक्ट साइबर थाना जनपद मुरादाबाद।

अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार / बरामदगी करने वाली टीम :-

प्रदेश

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज परमार थाना साइबर क्राईम
  2. निरीक्षक रामसंजीवन थाना साइबर क्राईम
  3. उ०नि० अब्दुल बासित मालिक
  4. उ०नि० अंकुर थाना साइबर क्राईम
  5. मुख्य आरक्षी प्रशान्त सिंह थाना साइबर क्राईम
  6. आरक्षी विवेक कुमार थाना साइबर क्राईम
  7. मुख्य आरक्षी चालक संदेश कुमार थाना साइबर क्राईम
error: Content is protected !!