नैमिषारण्य जाकर पूजा अर्चना की और गुरु महाराज के चरण स्पर्श आशीर्वाद लिया

लव इंडिया, रामपुर। 10 जुलाई बृहस्पतिवार को महर्षि वेदव्यास जी के जन्मदिन गुरु पूर्णिमा के मौके पर और अपने गुरु महाराज का नैमिषारण्य जाकर तिलक कर पूजा अर्चना की और अपने गुरु चरण स्पर्श आशीर्वाद लिया।

गुरु जी का जी आशीर्वाद
तुरैहा मछुआ समाज के जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने अपने परिवार और गुरु भाइयों के साथ नैमिषारण्य जाकर गुरु जी का तिलक कर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और महर्षि वेदव्यास मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाया और महर्षि वेदव्यास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने गुरुजी श्री श्री 1008 नर्तनानंद आश्रम प्रतापनंद जी महाराज,, भैया ,,जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

भंडारे का आयोजन
इस मौके पर भंडारा प्रसाद कई आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरु भाइयों में कमल कुमार मुन्ना ,भाई, अर्जुन कुमार, रामकिशोर, विजय , विष्णु शर्मा, रानी, राकेश गुप्ता, मोहित टंडन, सिद्धार्थ भटनागर, गंगा सरन, समरपाल, अरविन्द आदि रहे।